Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूके में चमका शहर का ''अनुभव'', जीती पोलो चैंपियनशिप, रचा इतिहास

    By Ankush Kumar Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:06 PM (IST)

    कानपुर के अनुभव सचान ने यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप में वारविक की टीम के साथ इतिहास रच दिया। वे यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि को ब्रिटेन की पोलो टाइम्स मैगजीन के 2025 संस्करण में जगह मिली है। अनुभव ने इस खेल को धैर्य टीम वर्क और नेतृत्व का विद्यालय बताया है।

    Hero Image
    किदवई नगर निवासी एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के बेटे अनुभव सचान।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। भारत के युवा खिलाड़ी अनुभव सचान ने यूनिवर्सिटी आफ वारविक की टीम के साथ इतिहास रचा है। वे यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप में वारविक की बी थ्री टीम के साथ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पोलो टाइम्स मैगजीन के 2025 संस्करण में जगह दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किदवई नगर निवासी एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के बेटे अनुभव सचान ने लखनऊ रेसकोर्स में घुड़सवारी सीखी। जहां से ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पोलो मैदान तक पहुंचे। द सिंधिया स्कूल में शिक्षा हासिल करने वाले अनुभव पढ़ाई के साथ खेल के माहिर खिलाड़ी हैं। यूनिवर्सिटी आफ वारविक में फिलासफी, पालिटिक्स और इकोनामिक्स के विद्यार्थी अनुभव का कहना है कि पोलो उनके लिए केवल खेल नहीं, बल्कि धैर्य, टीम वर्क और नेतृत्व का विद्यालय है। वे कहते हैं मेरे लिए यह हमेशा जीतने से ज्यादा सीखने और बेहतर बनने की बात रही है। घोड़े के साथ जुड़ाव, टीम के साथ तालमेल और खेल का अनुशासन आपको धैर्य और आत्मविश्वास सिखाता है।

    पोलो की दुनिया में उनका प्रवेश भी अनोखा रहा। जब उन्होंने वारविक पोलो क्लब ज्वाइन किया, तब उनके पास पोलो का कोई अनुभव नहीं था। पढ़ाई के दबाव और कठिन प्रशिक्षण के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था, लेकिन निरंतर अभ्यास और समर्पण ने उन्हें सफलता दिलाई। 2025 के यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप नेशनल्स में उनकी टीम ने डर्हम, आक्सफोर्ड और नाटिंघम जैसी मजबूत टीमों को मात दी।