Kanpur News: पहले डी-टू गैंग के शूटर सबलू पकड़ा गया, अब उसका भाई जियाउद्दीन उर्फ गुड्डू भी गिरफ्तार
कानपुर के चमनगंज में पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में डी-टू गैंग के शूटर सबलू के भाई को गिरफ्तार किया। सबलू पहले ही जेल जा चुका है। कमीशन एजेंट जैद बारी से रंगदारी मांगी गई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और इलाके में घुमाया ताकि लोगों के बीच डर कम हो।

जागरण संवाददाता,कानपुर। चमनगंज में कमीशन एजेंट से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित डी-टू गैंग के शूटर और हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू के भाई को भी चमनगंज पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पूर्व पुलिस सबलू को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने लोगों के बीच उसकी दहशत खत्म करने के लिये उसे क्षेत्र में पैदल घुमाया।
चमनगंज निवासी जैद बारी कमीशन पर मकान खरीदने बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की रात वह अपने घर के नीचे खड़े थे, तभी हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू आया और उसने कहा कि उसका व्यापार अच्छा चल रहा है अभी तक उसने रंगदारी नहीं दी है। सबलू ने कहा कि छोटे भाई जियाउद्दीन उर्फ गुड्डू को एक लाख रुपये की रंगदारी दे दे वरना क्षेत्र में काम नहीं कर पाएगा।
वहीं 19 अगस्त की रात सबलू और गुड्डू ने उसे रोककर असलहा लगाकर धमकी दी। जिसके बाद डरे सहमे कारोबारी ने उन्हें एक लाख रुपये की रंगदारी दी। पुलिस ने कारोबारी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर सोमवार को सबलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं बुधवार को पुलिस ने पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया। चमनगंज थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि सबलू के भाई जियाउद्दीन को भी रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।