Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: पत्नी की बीमारी से परेशान सेवानिवृत्त दारोगा ने की आत्महत्या, सेनपश्चिम के कुंज विहार की घटना

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    कानपुर में सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र के कुंज विहार में एक सेवानिवृत्त दारोगा राजेंद्र कुमार पाल ने पत्नी की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। 73 वर्षीय राजेंद्र कुमार पाल 2012 में दारोगा पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके परिवार में पत्नी रामश्री और दो बेटे हैं। पत्नी गठिया से पीड़ित थी और राजेंद्र शुगर की बीमारी से परेशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Kanpur News: पत्नी की बीमारी से परेशान सेवानिवृत्त दारोगा ने की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र में पत्नी की बीमारी से परेशान चल रहे सेवानिवृत्त दारोगा ने देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। 

    सेनपश्चिम थानाक्षेत्र के कुंज विहार निवासी 73 वर्षीय राजेंद्र कुमार पाल वर्ष 2012 में दारोगा  से सेवानिवृत हुए थे। परिवार में पत्नी रामश्री दो बेटे अरविंद और संजय हैं। अरविंद सेना में जबकि संजय पाल जालौन जनपद में सिपाही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे संजय ने बताया कि मां रामश्री को गठिया की बीमारी थी, जिसके चलते वह चल फिर नहीं पाती थी। वहीं, पिता को भी शुगर की बीमारी थी, जिसके चलते वह परेशान रहते थे। देर रात राजेंद्र ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

    पत्नी ने सुबह देखा तो शोर मचाया, जिसे सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर दोनों बेटे भी घर लौटे। थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि पारिवारिक समस्याओं के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। स्वजन से पूछताछ की जा रही है।