Kanpur News: सावन के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
कानपुर के बिठूर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। ब्रह्मावर्त घाट महाराज घाट पत्थर घाट लक्ष्मण घाट और सीता घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। पुलिस बल घाटों पर तैनात रहा और जल पुलिस भी मुस्तैद थी। कांवड़ियों की टोली भी रात भर दिखाई दी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सावन के प्रथम सोमवार के चलते बिठूर के घाटों में सुबह भोर पहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जबरदस्त देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने सूर्योदय से पहले ही आस्था की डुबकी लगाकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
ब्रह्मावर्त घाट महराज घाट पत्थर घाट लक्ष्मण घाट, सीता घाट पर सुबह भोर पहर से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। श्रद्धालुओं गंगा में स्नान कर भगवान भोले नाथ की आराधना बम बम भोले के जयकारों के साथ की सुबह से पुलिस बल घाटों पर तैनात रहा।
जल पुलिस स्टीमर और नाव पर अप्रिय घटना को देखते भोर पहर से लगे हुए थे, डायवर्जन के चलते जाम की समस्या नहीं रही, हालांकि, इस बार कांवड़ियों की टोली पूरी रात देखने को मिली।
भीड़ अधिक होने पर रानी लक्ष्मीबाई चौराहे सनीदेव चौराहा, परियर पुल से ही वाहन रोक दिए गए थे श्रद्धालुओं ने घाटों में आस्था की डुबकी लगा ब्रम्हा खुटी, ब्रम्हेश्वर मन्दिर, महाकालेश्वर मन्दिर, में गंगा जल का अभिषेक कर पुष्प बेल पत्री दूब घास चढाकर आशीर्वचन लिया। मां गंगा की आरती की जगह जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देखने को मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।