Kanpur News; क्रास कंट्री में उत्साह के साथ दौड़े कानपुर वासी, क्रिकेट में हेलिजर बार्डन ने दर्ज की धमाकेदार जीत
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सत्य प्रकाश और शिक्षा कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में हेलिजर बार्डन और डीपीएस आजाद नगर ने भी जीत दर्ज की। विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने क्रास कंट्री दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुरस्कार जीते।

जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें उत्साह के साथ बच्चे, युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक हिस्सा लिया। स्टेडियम में करीब 300 से ज्यादा खिलाड़ी और शहरवासियों क्रास कंट्री दौड़ में शामिल हुए। इसके पुरुष वर्ग में सत्य प्रकाश और महिला वर्ग में शिक्षा कुशवाहा ने पहला स्थान हासिल किया। इधर, शनिवार सुबह स्वर्गीय आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में हेलिजर बार्डन और डीपीएस आजाद नगर ने जीत दर्ज की।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद ने बताया कि 15 अगस्त को स्टेडियम में ओपन पुरुष वर्ग में पांच किमी, महिला वर्ग में तीन किमी की दौड़ आयोजित हुई। इसमें शीर्ष छह स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों साई सेंटर के वालीबाल कोच अशोक कुमार ने शीर्ष स्थान पर रहने वालों को पुरस्कृत किया। क्रास कंट्री दौड़ में हर आयुवर्ग के प्रतिभागी उत्साह के साथ शामिल हुए और जीत हासिल करने के लिए दौड़े। पुरुष वर्ग में सत्य प्रकाश को पहला, मो. अदनान को दूसरा, विनायक सिंह को तीसरा, प्रिंस को चौथा, सचिन को पांचवां और अनंत को छठवां स्थान मिला। वहीं, महिला वर्ग में शिक्षा कुशवाहा को पहला, इशु को दूसरा, पायल को तीसरा, काजल चौथा, जैनब को पांचवां और रचना मौर्या को छठवां स्थान मिला।
इधर, हेलिजर बार्डन एकादश ने 10 विकेट से प्रताप इंटरनेशनल को दी शिकस्त
स्वर्गीय आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में हेलिजर बार्डन और डीपीएस आजाद नगर की टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की। हेलिजर बार्डन ने लीग चरण के मुकाबले में बिलाबांग एकादश को प्रताप इंटरनेशनल स्कूल को 10 विकेट और डीपीएस कल्याणपुर को 28 रन से पराजित किया। वहीं, डीपीएस आजाद नगर की टीम ने बिलाबांग एकादश को 185 रनों के बड़े अंतर से हराया।
आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में शनिवार को खेले गए मुकाबले में हेलिजर बार्डन एकादश ने पहले खेलते हुए 13 ओवर में महज 94 रन ही बना सकी। जवाब में डीपीएस कल्याणपुर 12.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर महज 66 रन ही बना सकी। मैच में चार विकेट लेने वाले राज को मैन आफ द मैच चुना गया। इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में हेलिजर बार्डन एकादश ने प्रताप इंटरनेशनल को 89 रनों पर समेट दिया। जवाब में हेलिजर बार्डन एकादश ने लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।
मैच में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी और तीन विकेट लेने वाले आलराउंडर वैदित सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया। लीग के तीसरे मुकाबले में डीपीएस आजाद नगर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जवाब में 11.1 ओवर में बिलाबांग की टीम 55 रनों पर ही सिमट गई। मैच में डीपीएस आजाद नगर की टीम से 67 गेंदों पर 114 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले विशेष को मैन आफ द मैच चुना गया। विशेष ने 14 चौके और चार छक्के लगाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।