Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ पर कानपुर के कारोबारियों का वार, अमेरिकी कंपनियों के सामान का बहिष्कार

    By rajeev saxena Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:09 PM (IST)

    कानपुर में भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का विरोध किया। किदवई नगर चौराहे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी कंपनियों के पोस्टर फूंके गए। व्यापारियों ने अमेरिकी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया और दुकानों पर स्वदेशी अपनाओ के बोर्ड लगाने की अपील की।

    Hero Image
    किदवई नगर चौराहे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का विरोध करते व्यापारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ से कानपुर के कारोबारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कानपुर के कारोबारियों ने एकजुट होकर टैरिफ के फैसले का विरोध जताया। साथ ही लोगों से भी अमेरिकी कंपनियों के सामान को न खरीदने की अपील की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के बाद 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के विरोध मे भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों आक्रोश जताया। किदवई नगर चौराहे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व अमेरिकी कंपनियो के पोस्टर फूंके। साथ ही कारोबारियों ने अमेरिकी कंपनियो के सामान के बहिष्कार की अपील की।

    बुधवार को भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में जिला संयुक्त महामंत्री केके गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश केसरवानी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज शुक्ला, युवा महामंत्री विनायक पोद्दार, टास्क फ़ोर्स संयोजक पवन गौड़, जिला वरिष्ठ मंत्री जय कुमार शर्मा व विनय तिवारी, युवा संयुक्त महामंत्री मोहित तिवारी, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी,प्रखर श्रीवास्तव व सत्यम मिश्र, अखिलेश गुप्ता,शरद गुप्ता, नागेंद्र सिंह, देवराज जोशी, सिद्धार्थ मालपानी, मो कासिम, हिमांशु गुप्ता, सर्वेश शशि, कैलाश गुप्ता किदवई नगर में जुटे। उन्होंने अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के विरोध मे किदवई नगर चौराहे पर अमेरिका के राष्ट्रपति व अमेरिकन कंपनियो के पोस्टर फूंके।

    इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंनेकहा कि स्वदेशी अपनाओ के बोर्ड अपनी दुकानों के बाहर लगाकर देश के व्यापारियों, उद्यामियों को जवाब देना चाहिए।

    जिला संयुक्त महामंत्री केके गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज शुक्ला ने कहा कि व्यापारी देश के साथ खडे हैं और अमेरिका के सामानो का अपने बाज़ारो मे व्यापारियों द्वारा बहिष्कार करके इसका जवाब देंगे |

    संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश केसरवानी व जिला युवा महामंत्री विनायक पोद्दार ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दोस्त बताकर धोखा दिया है अब जवाब देने की हमारी बारी है हम अमेरिका के सामानों व कंपनियो का बहिष्कार करेंगे।