बिधनू में बीमारी ने पसारे पांव, रूस्तमपुर के बाद चपेट में आये पंचापुरवा व ढड़िया गांव
कानपुर के बिधनू के गांव पंचापुरवा और ढड़िया में तेज बुखार का प्रकोप फैला हुआ है जिससे लगभग 90 लोग प्रभावित हैं। जांच में कुछ लोगों को टाइफाइड होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है और दवाएं वितरित कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में सफाई कर्मी न आने के कारण गंदगी फैली हुई हैं।

संवाद सहयोगी, बिधनू (कानपुर)। बिधनू भैरमपुर ग्राम पंचायत के मजरे रुस्तमपुर में अभी लोगों को बीमारी से निजात मिली भी नहीं पाई थी कि पड़ोसी गांव पंचापुरवा व ढड़ियां में लोग तेज बुखार की चपेट में आ गए। यहां भी करीब बीते 15 दिनों से लोग तेज बुखार की चपेट में हैं।
कुछ मरीजों ने निजी लैब से खून की जांच कराई तो उन्हें मियादी बुखार (टाइफाइड पाजीटिव) पाया गया। ज्यादा संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना पर शुक्रवार सुबह से स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों गांवों में पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया।
भैरमपुर ग्राम पंचायत के मजरे रुस्तमपुर के बाद अब पंचापुरवा और ढड़िया में तेज बुखार ने लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। दोनों गांव में मिलाकर करीब 650 की आबादी है। अधिकांश लोग खेती व मजूदरी पर निर्भर हैं।
पंचापुरवा में बीते 15 दिनों से गांव के आयुष, वर्षा, अंकुश, स्नेहा, दीपा, छाया, नगीना, रवीना,जगदेवी समेत 50 लोग तेज बुखार से ग्रसित हैं।
वहीं ढड़िया में रानी देवी, सावित्री, गीता, विशंभर, राहुल, नितेश, गंगाराम, कौशल समेत 40 लोग तेज की बुखार चपेट में हैं। इनमें से रानी देवी, अंकुश, वर्षा ने निजी लैब में खून की जांच कराई तो तीनों को टाइफाइड पाजिटिव पाया गया।
अभी तक सभी मरीज के स्वजन मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा रहे हैं। कोई आराम न मिलने पर गुरुवार को कई मरीज बिधनू सीएचसी दिखाने पहुंचे।
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम डां गौरव त्रिपाठी की अगुवाई में दोनों गांवों पहुंची। जहां जांच के बाद दवा का वितरण शुरू किया। गांव में चारो तरफ गंदगी फैली हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक कई माह से दोनों गांव में कोई सफाई कर्मी नहीं आया। जिससे नालियां बजबजा रही है। बीमारी फैलने के बाद ग्रामीणों ने खुद नालियों की सफाई शुरू कर दी।
सीएचसी चिकित्साधीक्षक डां नीरज सचान ने बताया कि गांव में सभी बुखार से पीड़ित हैं। एक सप्ताह से ज्यादा बुखार आने से लोग टाइफाइड की चपेट में हैं। टीम लोगों के उपचार में लगी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।