Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली में लांच हो सकती है न्यू कानपुर सिटी योजना, जानें कब से शुरू होगा पहला चरण

    By rahul shukla Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    कानपुर न्यू सिटी योजना में 60 करोड़ से सड़कें बनेंगी और 100 करोड़ से ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जाएगा। केडीए ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। रेरा पंजीकरण में देरी के कारण योजना में विलंब हुआ है अब दीपावली तक लान्चिंग की तैयारी है। 153.31 हेक्टेयर जमीन पर 1793 भूखंड विकसित किए जाएंगे।

    Hero Image
    न्यू कानपुर सिटी योजना में 100 करोड़ रुपये से ड्रेनेज, सीवर और नाला का होगा काम।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। न्यू कानपुर सिटी योजना में 60 करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण के साथ ही 100 करोड़ रुपये से ड्रेनेज सिस्टम, नाला और सीवर के काम भी कराए जाएगे। केडीए ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए है। वहीं, अन्य विकास कार्यों के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द टेंडर कराके विकास कार्य कराया जाएगा। पहले योजना 15 अगस्त को लांच होनी थी लेकिन रेरा में पंजीकरण न होने के कारण लटक गयी है अब दीपावली के समय योजना लांच करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में 153.31 हेक्टेयर जमीन पर योजना लाने की तैयारी की जा रही है। इसमें 89.69 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहण होनी है। इसमें से अभी तक 56 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण हो गयी है। अब तक कब्जे वाली जमीन के हिसाब से विकास का भी खाका तैयार हो रहा है। केडीए योजना धरातल पर लाने के लिए जुटा हुआ है। पहले 1314 भूखंड योजना में लाए जा रहे थे बाद में योजना की डिमांड को देखते हुए 1793 भूखंड विकसित किए जा रहे है।

    उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने आदेश दिए है कि योजना में विकास कार्यों का खाका तैयार किया जाए। इसके तहत पहले चरण में 60 करोड़ रुपये से योजना में 45 मीटर, 30 मीटर और 18 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाना है। टेंडर कराए गए है। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम, नाला और सीवर लाइन डालने के लिए सौ करोड़ की कार्य योजना बनायी जा रही है।

    सचिव अभय पांडेय ने बताया कि सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर कराया गया है अन्य विकास कार्यों को कराने के लिए भी खाका तैयार किया जा रहा है।

    यह होंगे कार्य

    ग्रुप हाउसिंग प्लाट, स्कूल, नर्सिंगहोम, सबस्टेशन होटल, शापिंग माल, मल्टीलेवल पार्किंग व कन्वेंशन सेंटर भी विकसित होगे। ग्रीनएरिया के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण कराया जाएगा।

    योजना का हाल

    • योजना शुरू हुई - वर्ष 1996
    • गांव - संभलपुर, गंगपुर चंकबदा, सिंहपुर कछार, हिंदूपुर व बैरी अकबरपुर
    • जमीन - 153.31 हेक्टेयर
    • केडीए की जमीन - 56.11 हेक्टेयर
    • ग्राम समाज की जमीन - 8.05 हेक्टेयर
    • किसानों की - 89.69 हेक्टेयर
    • जमीन अभी तक अधिग्रहीत - 56 हेक्टेयर
    • अब तक मुआवजे में धन दिया - 300 करोड़
    • अधिग्रहण के लिए शासन ने दिए - 150 करोड़
    • केडीए बोर्ड ने दिए - 150 करोड़
    • केंद्र सरकार ने विकास के लिए दिए - 183.5 करोड़ रुपये

    योजना में भूखंडों की स्थिति

    • 300 वर्गमीटर - 153
    • 200 वर्गमीटर - 414
    • 162 वर्गमीटर -405
    • 112 वर्गमीटर -336
    • 90 वर्गमीटर - 485
    • कुल भूखंड - 1793