Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच ने अब जानकारी के बाद बदली जांच की दिशा, विवेचक करेंगे बैंकों की पड़ताल

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 10 Sep 2021 08:02 AM (IST)

    केस्को में संविदा पर काम करने वाले सैंकड़ों कर्मचारियों के पीएफ का पैसा धोखे से निकलने का पर्दाफाश दैनिक जागरण ने किया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच की और एक आरोपित मुकुल दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

    Hero Image
    पीएफ घोटाले में नए तथ्य सामने आ रहे हैं

    कानपुर, जेएनएन। पीएफ घोटाले में नए तथ्य सामने आ रहे हैं। गोलमाल का दायरा भी बढ़ रहा है। अब एक नया मोड़ आ गया है। हुआ यह कि केस्को के एक पीडि़त कर्मचारी ने जब बैंक जाकर अपने फर्जी अकाउंट के बारे में जानकारी ली तो उसे बताया गया कि उक्त नंबर से उसके नाम का कोई बैंक खाता ही नहीं है। खाता संख्या एक महिला के नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस्को में संविदा पर काम करने वाले सैंकड़ों कर्मचारियों के पीएफ का पैसा धोखे से निकलने का पर्दाफाश दैनिक जागरण ने किया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच की और एक आरोपित मुकुल दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। केस्को के संविदा कर्मचारी अजय कुमार के पीएफ का पैसा भी निकाला गया था। साइबर ठग मुकुल दुबे ने अजय के पीएफ अकाउंट में जाकर उसका बैंक खाता पंजाब एंड सिंध बैंक से बदलकर यूको बैंक के खाते से जोड़ दिया।

    अजय के पीएफ रिकार्ड के मुताबिक यूको बैंक में उसका खाता संख्या 002100100011785 है। जब अजय बैंक पहुंचे तो उन्हेंंं बताया गया कि उक्त खाता संख्या तो नीलम दुबे पत्नी इंदु प्रकाश दुबे के नाम पर है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक यह खाता आरोपित मुकुल दुबे की मां का हो सकता है। चूंकि बैंक नाम व बैंक खातों का नाम से मिलान नहीं करते, इसलिए कोई जांच नहीं हुई। हालांकि क्राइम ब्रांच का मानना है कि जिस तरह से ईपीएफओ और सेवा प्रदाता कंपनी ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई, उससे इन विभागों पर शक गहरा रहा है। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि उन्होंने विवेचक से सभी फर्जी खातों के बाबत जानकारी एकत्र करने को कहा है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं अन्य खाते भी तो मुकुल से संबंधित नहीं हैं।

    मुकुल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप : मुकुल दुबे के खिलाफ कानपुर निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने उसे प्रेमजाल में फंसाकर सात लाख रुपये ठग लिए। दिल्ली ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। महिला ने डीसीपी क्राइम से शिकायत की है। पीडि़त युवती दिल्ली की एक आइटी कंपनी में काम करती है। युवती ने पुलिस को बताया है कि आरोपित के कई अन्य युवतियों के साथ संबंध रहे हैं। उनसे उसने न केवल धन उगाही की बल्कि जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।