Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Match: उत्तर प्रदेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, एक विकेट के नुकसान पर 211 रन

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 01:23 PM (IST)

    रणजी मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहले दिन 90 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 301 रन बना लिए हैं।

    Hero Image

    ग्रीनपार्क में स्टेडियम उत्तर प्रदेश व नगालैंड के बीच रणजी ट्राफी मैच रन लेते बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी । जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। रणजी ट्राफी में सीजन की पहली जीत की तलाश में उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने नगालैंड पर पहले दिन ही शिकंजा कस दिया। उप्र की टीम ने पहले दिन कुल 90 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 301 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (55) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद माधव कौशिक (120) व उप कप्तान आर्यन जुयाल (118) ने दूसरे विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी कर बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    सात नंबर पिच पर हुआ मैच

    ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को टास जीतकर उप्र के कप्तान करन शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कप्तान के इस निर्णय को बल्लेबाजों की मददगार सात नंबर पिच पर सलामी जोड़ी अभिषेक गोस्वामी व माधव कौशिक ने 118 रनों की साझेदारी कर सही साबित किया।

    08KNC_7_08112025_505.JPG

    ग्रीनपार्क में स्टेडियम उत्तर प्रदेश व नगालैंड के बीच रणजी ट्राफी मैच में आर्यन जुयाल ने बनाया शतक । जागरण

     

    55 रन बनाकर अभिषेक क्लीन बोल्ड

    उप्र का स्कोर 37.5 ओवर में 118 तक पहुंच चुका था कि स्पिनर इमलीबती की गेंद पर अभिषेक 55 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। अभिषेक के आउट होने के बाद माधव का साथ देने आए उप कप्तान आर्यन जुयाल ने पारी को आगे बढ़ाया और रन गति को बरकरार रखा। भोजन काल के बाद माधव व आर्यन ने मैदान के चारों ओर कई आकर्षक शाट लगाए और दूसरे विकेट के लिए 183 रनों की अहम साझेदारी की।


    माधव कौशिक ने 120 रन बनाए

    महज 16 के योग पर गली में युगंधर के हाथों मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए माधव कौशिक 268 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 120 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर 172 गेंदों में 15 चौके लगाकर आर्यन जुयाल 118 रन के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं। इस तरह उप्र के बल्लेबाजों के सामने नगालैंड के गेंदबाज बुरी तरह फ्लाप रहे। 90 ओवर में नगालैंड के स्पिनर इमलीबती को माधव के रूप में एकमात्र सफलता मिली।


    नगालैंड पर बड़ी जीत से नाकआउट की राह होगी आसान

    घरेलू मैदान ग्रीन पार्क में आंध्र प्रदेश व ओडिशा पर पारी की बढ़त हासिल करने वाली उप्र की टीम नगालैंड पर बड़ी जीत हासिल कर नाकआउट की राह मजबूत करना चाह रही है। उप्र के तीन मैच में सात अंक हैं और वो इलीट ग्रुप ए में पांचवें स्थान पर काबिज है। अब टीम इलीट ग्रुप ए में तीन मैच में एक अंक के साथ आठवें स्थान की टीम नगालैंड पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी।

     

    उत्तर प्रदेश की टीम पांचवें स्थान पर

    दरअसल, ओडिशा व आंध्र प्रदेश के खिलाफ ड्रा खेलने के बाद अब उप्र जीत सीजन की पहली जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहेगी। बड़ौदा के खिलाफ वर्षा में मुकाबला धुल जाने के बाद तीन मैच में सात अंक हासिल कर उप्र की टीम इलीट ग्रुप ए में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

     

    नगालैंड आठवें स्थान पर

    वहीं, इलीट ग्रुप ए में ही नगालैंड तीन मैच में एक अंक हासिल कर आठवें पायदान काबिज है। उप्र के लिए इस मुकाबले में जीत ही आगे की राह को आसान करेगी। शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे से बल्लेबाजों की मददगार पिच नंबर सात पर होने वाले मुकाबले में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए उप्र नगालैंड पर बड़ी जीत हासिल करने उतरी।