Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ranji Trophy Score Update: बड़े स्कोर पर आंध्र प्रदेश की नजर, शतक लगाकर खेल रहे रशीद

    By ANKUSH KUMAREdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Thu, 16 Oct 2025 12:34 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश रणजी ट्रॉफी में बड़ा स्कोर बनाने के लिए प्रयासरत है। रशीद ने शानदार शतक लगाया है और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। टीम का लक्ष्य विपक्षी टीम पर दबाव बनाना है और एक विशाल स्कोर खड़ा करना है। रशीद की शतकीय पारी ने टीम को एक मजबूत स्थिति में ला दिया है।

    Hero Image

    ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्राफी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ शाट लगाते आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज एसके रशीद। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रीन पार्क में रणजी ट्राफी मुकाबले के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 289 रनों के आगे खेलना शुरू कर दिया है। 110 ओवर में आंध्र प्रदेश की टीम चार विकेट के नुकसान पर 354 रन बना चुकी है। बल्लेबाज एसके रशीद ने अपना शतक पूरा कर लिया है। वे 268 गेंदों पर 125 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे छोर पर उनका साथ देने आए करन शिंदे 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। करन का विकेट स्पिनर विप्रराज ने लिया। अब क्रीज पर रशीद का साथ रेवंथ 12 रन बनाकर दे रहे हैं। अब आंध्र प्रदेश की टीम की नजर बड़े स्कोर की ओर है।

    इससे पहले बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में रणजी ट्राफी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के कप्तान रिक्की भुई ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कप्तान के निर्णय को विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेड्डी ने सही साबित किया। अभिषेक (36) के योग पर स्पिनर विप्रराज की फिरकी में फंसे और विकेट के पीछे आर्यन जुयाल के हाथों कैच हुए। 93 रन पर एक विकेट गिर जाने के बाद टीम के आंध्र प्रदेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी केएस भरत और एसके रशीद ने पारी को संभाला।

    भरत और रशीद की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 194 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत किया। केएस भरत मैच के तीसरे सत्र में तेज गेंदबाज आकिब की गेंद पर माधव कौशिक के हाथों कैच हुए। आउट होने से पहले भरत ने 244 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 142 रनों की मैराथन पारी खेली।

    दूसरे छोर पर भरत का साथ दे रहे बल्लेबाज रशीद 197 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 93 रन बनाकर खेल रहे हैं। भरत के आउट होने के बाद रशीद का साथ देने पिच पर आए कप्तान रिक्की भुई कुछ खास नहीं कर पाए और महज दो रन बनाकर आकिब की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।