रणजी का रण : घरेलू मैदान में लड़खडा़ई UP, अब रिंकू पर दारोमदार
रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश तीसरे दिन बल्लेबाजी कर रही है। टीम को अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ताकि वे एक मजबूत स्कोर बना सकें और मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें। टीम प्रबंधन और समर्थकों को विश्वास है कि बल्लेबाज अच्छी साझेदारी करेंगे और टीम को जीत की ओर ले जाएंगे।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्राफी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश टीम के बल्लेबाज को गेंदबाजी करते आंध्र प्रदेश टीम के गेंदबाज सौरभ। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर: फटाफट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई बार खुद को साबित कर चुके धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह रणजी ट्राफी में सीजन के पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश की पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाने में डटे है। इससे पहले ग्रीन पार्क में हुए अभ्यास मैच में रिंकू ने शतक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।
आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को रिंकू ने उसी पारी को दोहराया। उप्र पर हावी हो रहे आंध्र प्रदेश के गेंदबाजों के खिलाफ रिंकू (82 नाबाद) की पारी ने पारी में पिछड़ने के खतरे को काफी हद तक कम किया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आंध्र प्रदेश के 470 रनों के जवाब में उप्र 111 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 294 रन बना चुकी है। उप्र की टीम अभी 176 रन पीछे है। दूसरे थोर पर रिंकू का साथ विप्रराज निगम (28 रन) दे रहे हैं। शनिवार को मैच के चौथे और अंतिम दिन रिंकू के कंधों पर ही घरेलू मैदान में उप्र की लाज बचाने का जिम्मा होगा।
मुकाबले के तीसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 73 रन से बल्लेबाज माधव कौशिक और उपकप्तान आर्यन जुयाल ने उप्र की पारी को आगे बढ़ाया। दूसरा विकेट माधव कौशिक (54) के रूप में गिरा। माधव आंध्र प्रदेश के कप्तान रिक्की भुई की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।
रिक्की ने 62वें ओवर में माधव के बाद उप्र के कप्तान करन शर्मा को भी बोल्ड कर उप्र की पारी को संकट में डाल दिया। कप्तान के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर अर्धशतक लगा चुके उप कप्तान आर्यन जुयाल (66) पृथ्वी का शिकार हुए। उप्र के कप्तान और उप कप्तान के आउट होने के बाद एक छोर पर रिंकू सिंह ने डटकर खेलते हुए प्रियम गर्ग (18) और आराध्य यादव (17) के साथ छोटी-छोटी साझेदारी की।
संकट के समय आंध्र प्रदेश के सामने भी प्रियम का बल्ला नहीं चला और वे पिछले सीजन तक उप्र के सबसे मुख्य स्पिनर रहे सौरभ कुमार का शिकार हुए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य पृथ्वी की गेंद पर अभिषेक रेड्डी को कैच दे बैठे। आंध्र प्रदेश की ओर से कप्तान रिक्की भुई और पृथ्वी राज ने दो-दो तथा केवी शशिकांत और सौरभ ने एक-एक विकेट हासिल किया।
रिंकू बने संकटमोचक
तीसरे दिन मैच के दूसरे सत्र में महज 10 ओवर के अंतराल में माधव कौशिक, करन शर्मा, आर्यन जुयाल, प्रियम गर्ग के आउट होने के बाद उप्र की पारी को रिंकू सिंह ने संभाला। रिंकू ने 129 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली। रिंकू ने आर्यन (66) के बाद विप्रराज (28) के साथ छोटी मगर अहम साझेदारी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।