Ranji Trophy UP Vs Odisha: फिरकी के फेर में फंसे ओडिशा के बल्लेबाज, यूपी ने 243 पर भेजा पवेलियन
ग्रीन पार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच रणजी ट्राफी मुकाबला शुरू हो गया है। ओडिशा के टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। 77.1 ओवर में ओडिशा की पारी को 243 रनों पर सिमट गई।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुए उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच रणजी ट्राफी के मुकाबले में पहले दिन गेंदबाजी करते शिवम मावी। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। Ranji Trophy UP Vs Odisha: रणजी ट्राफी के पहले मैच में आंध्र प्रदेश से ड्रा खेलने वाली उप्र की टीम दूसरे मुकाबले में ओडिशा पर पहले दिन ही शिकंजा कस लिया। बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ओडिशा के पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को उप्र के पेस अटैक के बाद स्पिन तिकड़ी ने गलत साबित कर दिया। घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए स्पिनरों ने सात और तेज गेंदबाजों ने तीन विकेट लेकर 77.1 ओवर में ओडिशा की पारी को 243 रनों पर समेट दिया।
पहले दिन का खेल खत्म होने के उप्र की टीम बिना किसी नुकसान के सात ओवर में 17 रन बना चुकी है। उप्र की सलामी जोड़ी अभिषेक गोस्वामी (6) और माधव कौशिक (9) खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार पर उप्र 226 रन पीछे चल रहा है।
शनिवार को टास जीतकर ओडिशा के कप्तान शुभ्रांशु सेनापति के निर्णय को उप्र के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने पहले ओवर में गलत साबित कर दिया। शिवम ने सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक (4) को विकेट के पीछे आर्यन के हाथों कैच कराया। शिवम का दूसरा शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद (4) बने। वे भी शिवम की गेंद पर आर्यन के हाथों लपके गए। ओडिशा को सबसे बड़ा झटका कप्तान शुभ्रांशु (3) के रूप में लगा।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुए उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच रणजी ट्राफी के मुकाबले में पहले दिन शाट लगाते ओडिशा के बल्लेबाज गोविंदा। जागरण
कप्तान कुनाल त्यागी की अंदर आती गेंद को समझने में चूके और क्लीन बोल्ड हुए। सलामी जोड़ी और कप्तान के पवेलियन लौट जाने के बाद मध्यक्रम बल्लेबाज संदीप और गोविंदा ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की अहम साझेदारी कर रन गति को बढ़ाए रखा। संदीप और गोविंदा की साझेदारी को लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवम शर्मा ने तोड़ा और संदीप (53) को करन शर्मा के हाथों कैच कराया। इसके बाद शिवम ने राजेश धूपर (0) तथा गोविंदा पोद्दार (64) को फिरकी के फेर फंसा पगबाधा आउट किया।
शिवम के बाद ओडिशा के बल्लेबाजों को स्पिनर विप्रराज और प्रशांतवीर ने भी खूब परेशान किया। विप्रराज ने सुनील (2) और बादल (0) को पगबाधा आउट किया। वहीं, रिंकू सिंह की जगह टीम में शामिल किए गए प्रशांतवीर ने गेंदबाजी से कमाल करते हुए राजेश मोहंती (48) और सुमित शर्मा (1) को पवेलियन की राह दिखाई। लगातार गिरते विकेटों के बीच से संबित (59) रनों पर अविजित रहे।
शिवम, विप्रराज और प्रशांतवीर की तिकड़ी ने किया कमाल
ग्रीन पार्क की पिच नंबर सात को बल्लेबाजी के मुफीद माना जा रहा था। लेकिन पहले दिन ही पिच ने गेंदबाजों का खूब साथ दिया। तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 13 ओवर में 46 रन देकर दो और कुनाल त्यागी ने 11 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया। पेस अटैक के बाद स्पिनर शिवम शर्मा ने 21 ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट चटकाएं। दूसरे छोर पर उनका साथ विप्रराज ने 12 ओवर में 39 रन देकर दो तथा प्रशांतवीर ने 3.1 ओवर में एक रन देकर दो विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें- Kanpur Breaking: कानपुर की अपराध से जुड़ी खबरें पढ़ें बस एक क्लिक में, 25 अक्टूबर को कहां- क्या हुआ
यह भी पढ़ें- कानपुर में शादीशुदा महिला से इश्क...प्रेमी ने उसके बेटे को मार डाला, फिर उसका हुआ खौफनाक अंजाम
यह भी पढ़ें- विमान यात्री ध्यान दें, कानपुर चकेरी एयरपोर्ट में इस दिन से बदल रहा उड़ानों का समय

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।