Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फतेहपुर में हाईवे पर लुटेरों ने सराफा व्यवसायी से लूटे जेवर, थाने से दूर वाहन का कर रहे थे इंतजार

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 09:10 PM (IST)

    शहर के पूर्वी पनी मोहल्ला निवासी वृद्ध मोहनलाल सोनी ने थरियांव थाने के बहरामपुर बाजार में सराफा की दुकान खोल रखी है। गुरुवार को देर शाम वह दुकान बंद कर टेंपो में सवार होकर थरियांव कस्बा पूर्वी बाईपास में उतरे और घटना को अंजाम दिया।

    Hero Image
    लूट का शिकार पीडि़त मोहन लाल सोनी ।

    फतेहपुर, जागरण संवाददाता। थरियांव थाने के समीप कस्बा के पूर्वी बाईपास हाईवे पर दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यवसायी से सरेशाम बाइकर्स लुटेरे करीब 55 हजार रुपये के जेवरात से भरी लाल रंग की पालीथिन लूट से ले गए। पीडि़त वृद्ध सराफा व्यवसायी ने बताया कि पालीथीन के भीतर रखे बैग में एक तोले का सोने का मंगलसूत्र, बिछिया समेत 100 ग्राम चांदी के साथ दुकान की चाभी व महत्वपूर्ण कागजात थे। दूसरे दिन तहरीर मिलते ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के पूर्वी पनी मोहल्ला निवासी वृद्ध मोहनलाल सोनी ने थरियांव थाने के बहरामपुर बाजार में सराफा की दुकान खोल रखी है। गुरुवार को देर शाम वह दुकान बंद कर टेंपो में सवार होकर थरियांव कस्बा पूर्वी बाईपास में उतरे। घर जाने के लिए इंतजार कर रहे थे तभी बाइक सवार दो लुटेरे आए और एक लुटेरा उतरकर सराफा व्यवसायी के हाथ से लाल रंग की पालीथिन छीनकर फरार हो गया। सराफा व्यवसायी मोहनलाल थाने में सूचना न देकर सीधे घर चले गए। इंस्पेक्टर सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि पीडि़त ने घटना के दूसरे दिन तहरीर दी है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।