आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहन ने सफाई कर्मियों को मारी टक्कर, चार की मौत
उन्नाव के बेहटामुजावर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने यूपीडा के सफाई कर्मियों को टक्कर मार दी जिससे चार कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस की टीम राहत कार्य में जुट गई हैं जिसके कारण एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। बेहटामुजावर क्षेत्र के ढोलौवा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार अपराह्न श्रमिक पेड़ों की कटाई छटाईं कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार आर्टिका कार ने चार श्रमिकों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर की जाली तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे पर पलट गई। गुस्साए ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे पर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कई किमी लंबा जाम लगाया है। यूपीडा व पुलिस की टीम राहत कार्य में जुटी।
मृतकों के नाम
45 वर्षीय लवकुश पुत्र रामनाथ झब्बा खेड़ा , 45 वर्षीय मुनेश कुमार यादव पुत्र राधेलाल निवासी राजाखेड़ा, 40 वर्षीय सरवन पुत्र स्व. राजपाल निवासी अकबर खेड़ा, 42 वर्षीय किशोर पुत्र गोकरण निवासी झब्बाखेड़ा बेहटामुजावर, उन्नाव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।