Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Accident: कानपुर में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, सेना के जवान समेत दो की मौत

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 07:32 AM (IST)

    Kanpur Car Accident कानपुर में एक भीषण कार दुर्घटना में सेना के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पतारा क्षेत्र में बुधवार देर रात हुआ जब एक अनियंत्रित कार नहर में गिर गई। मृतकों की पहचान राहुल सिंह और वीरेंद्र कुशवाहा के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    हादसे में मृतक वीरेंद्र और राहुल की फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, घाटमपुर (कानपुर)। (Kanpur Car Accident) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पतारा क्षेत्र में बुधवार देर रात अनियंत्रित कार बंबा (नहर) में गिर जाने से सेना के जवान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा धरमंगदपुर गांव के पास स्थित बंबा पुल पर हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और घायलों को अस्पताल भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के न्यू आजाद नगरनिवासी 28 वर्षीय राहुल सिंह बंगलौर में सेना के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे। बुधवार को कानपुर देहात के पुखरायां निवासी दोस्त आशीष की शादी थी और बारात पतारा आनी थी। राहुल पहले पुखरायां गया और फिर वहां से रेउना थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी 28 वर्षीय रामू कुशवाहा उर्फ वीरेंद्र, पुखरायां के ही 25 वर्षित शिवम और 28 वर्षीय रूपेश के साथ कार से पतारा आ रहा था।

    राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

    तिलसड़ा से आगे बढ़ने पर धरमंगदपुर गांव के पास स्थित बंबा पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और बंबा से नीचे गिर गई। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को कार से निकालकर पतारा सीएचसी भेजा। यहां डॉक्टरों ने राहुल और वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

    वहीं घायल शिवम और रूपेश को कानपुर स्थित एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।

    दोस्त की शादी में छुट्टी लेकर आया था राहुल

    राहुल सिंह सेना में तैनात था। अपने दोस्त आशीष की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर आए थे। वहीं वीरेंद्र राजमिस्त्री था। घर पर पत्नी पूनम और ढाई साल का मासूम बेटा है। सूचना पर पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।

    मोड़ बना हादसे की वजह

    राहगीरों के मुताबिक बंबा पुल का मोड़ हादसे की वजह बना। तिलसड़ा से पतारा आने पर बंबा पुल पर अचानक मोड़ आता है। अनजान वाहन चालकों के लिए रात को बड़ी समस्या होती है। मौके पर मोड़ को लेकर न तो कोई बोर्ड है और न कोई चेतावनी संकेत।

    इसे भी पढ़ें: UP News: शाहजहांपुर में सवारियों भरा लोडर पलटा, महिला की मौत, 16 घायल

    इसे भी पढ़ें: Etawah Bus Accident: प्रयागराज से लौट रही बस ट्रक से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत