Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में बहनों को सरकार का बड़ा तोहफा, जानें महिला और सहयात्री कितने से कितने बजे तक कर सकेंगे फ्री यात्रा

    By vivek mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बहनों को रक्षाबंधन पर सरकार ने तोहफा दिया है। कानपुर के परिक्षेत्र की 677 रोडवेज और 84 ई-बसों में महिला व सहयात्री को निश्शुल्क यात्रा कराएगी। परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर आज सुबह छह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक सुविधा दी है। चालक परिचालक सहित बस अड्डों के स्टाफ के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    रक्षाबंधन पर बहनों के भाइयों के पास पहुंचने में फ्री बस सेवा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। रक्षाबंधन पर बहनों के भाइयों के पास पहुंचने में यूपी रोडवेज सेतु का काम करेगा। राज्य सरकार ने तीन दिन तक रोडवेज व ई-बसों में महिला व एक सहयात्री को निश्शुल्क बस यात्रा की छूट दी है। आठ अगस्त की सुबह छह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक कानपुर रीजन की 677 रोडवेज और शहर में संचालित 84 ई-बसें निश्शुल्क यात्रा कराएंगी। बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए कानपुर रीजन के 11 सौ चालक, 12 सौ परिचालक सहित सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। सर्वाधिक मांग वाले रूटों पर स्पेशल बसें चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो वर्षों में रक्षाबंधन पर लखनऊ, गोरखपुर, रायबरेली, कन्नौज, मैनपुरी, वाराणसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी, फतेहपुर आदि रूटों पर भीड़ को देखते हुए कानपुर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने इन रूटों पर स्पेशल बसें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय बस अड्डा झकरकटी से लखनऊ रूट पर पांच मिनट में गोरखपुर और रायबरेली, कन्नौज, मैनपुरी, वाराणसी और प्रयागराज रूट पर 15-15 मिनट और दिल्ली के लिए आधा घंटा के अंतराल में महिलाओं को बस मिलेगी। शहर के रावतपुर, चुन्नीगंज और विकास नगर, किदवई नगर डिपो से भी महिलाओं को बसें उपलब्ध रहेंगी ताकि उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी न हो।

    चालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

    संविदा सहित चालक व परिचालक छह दिन लगातार बस चलाते हुए 1800 किमी का संचालन करते हैं, तो उन्हें 1200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यदि कोई कर्मचारी इस दूरी से अधिक संचालन करता है, तो 55 पैसे प्रति किमी की दर से अतिरिक्त राशि दी जाएगी। वहीं, डिपो और कार्यशालाओं में तैनात तकनीकी कर्मचारी, यदि इस अवधि में रोजाना उपस्थित रहते हैं, तो उन्हें 500 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 64 प्रतिशत या उससे अधिक लोड फैक्टर होने पर ही यह प्रोत्साहन मिलेगा।

    रक्षाबंधन पर महिला व एक सहयात्री को रोडवेज और ई-बस में निश्शुल्क परिवहन सुविधा देने का आदेश आया है। तीन दिन तक पूरी क्षमता से बसों का संचालन करने की तैयारी पूरी है। चालक-परिचालक व कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। परिवहन निगम ने तय नियम व शर्तों के साथ प्रोत्साहन राशि देने की योजना लागू की है।

    महेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम।

    परिवहन मंत्री आज 100 नई बसों को दिखाएंगे हरी झंडी

    परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें और शामिल हो गईं हैं। शुक्रवार दोपहर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सिग्नेचर ग्रीन सिटी बस अड्डा से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार, बेड़े में शामिल होने वाली नई बसों को गांवों के ऐसे क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा, जहां एकल मार्ग हैं ताकि ग्रामीणों को गांव से शहर तक बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।