Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने इंद्रमोहन रोहतगी, टी-20 का फाइनल और चैलेंजर ट्राफी पर हुआ फैसला

    By Ankush Kumar Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:21 PM (IST)

    यूपी वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में इंद्र मोहन रोहतगी को अध्यक्ष चुना गया। पीयूष अग्रवाल को चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में तय हुआ कि वेटरंस टी-20 का फाइनल और चैलेंजर ट्राफी शहर में होगा। डा. गौर हरि सिंहानिया और रमा मिश्रा चैलेंजर ट्राफी की फाइनल रूपरेखा तैयार की गई।

    Hero Image
    द स्पोर्ट्स हब में आयोजित उप्र वेटरंस क्रिकेट संघ की वार्षिक बैठक में पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। यूपी वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन की 27वीं वार्षिक बैठक रविवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर इंद्रमोहन रोहतगी को अध्यक्ष चुना गया, जबकि पीयूष अग्रवाल को चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में वेटरंस क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए डा. गौर हरि सिंहानिया यूपी इंटर डिस्ट्रिक टी-20 चैंपियनशिप के साथ रमा मिश्रा चैलेंजर ट्राफी की फाइनल रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसमें प्रदेश के 33 जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में हुई वार्षिक बैठक में अध्यक्ष इंद्रमोहन रोहतगी ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से गाजियाबाद, हमीरपुर, महोबा और बस्ती के जिला स्तरीय खेल संघ को मान्यता दी गई है। वहीं, इटावा को भी एसोसिएशन का सदस्य बनाया गया। ये जिले अगले वर्ष से लीग का हिस्सा बनेगें। लीग के आधार पर उप्र की वेटरंस क्रिकेट टीम का चयन कर नेपाल वेटरंस क्रिकेट टीम के साथ दो दिवसीय सीरीज खेलने की योजना बनाई जा रही है।

    एसोसिएशन के सचिव गिरीश कपूर ने कहा कि पांच अक्टूबर से डा. गौर हरि सिंहानिया यूपी इंटर डिस्ट्रिक टी-20 चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें 32 जिलों की टीम के बीच मुकाबले होंगे। लीग में शामिल टीमों को आठ ग्रुप में विभाजित किया गया है। लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को शहर की मेजबानी में आयोजित होगा।

    वहीं, लीग चरण के मुकाबले कई जिलों में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि मार्च माह में रमा मिश्रा चैलेंजर ट्राफी का आयोजन भी शहर की मेजबानी में किया जाएगा। इसमें उप्र की चार टीम का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लीग के लिए आठ कोआर्डिनेटर के नाम भी वार्षिक बैठक में घोषित किए गए। इसके बाद मुख्य अतिथि शबरुल हसन ने जिलों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस दौरान जितेंद्र अवस्थी, प्रनित अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, मनीष मेहरोत्रा, संजीव पाठक, अनुराग कपूर, विवेक जान, कौशल सिंह, दिनेश कटियार, जय बजाज, सतीश दुरई, तरुण कपूर, काली शंकर बाजपेई उपस्थित रहे।

    लीग के लिए बनाए गए कोआर्डिनेटर

    शाहजहांपुर से मनोज यादव, बिजनौर से अहमरुद्दीन, हाथरस से राजेश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से नीलमणि द्विवेदी, गोरखपुर से विनय सिंह, प्रयागराज से सोमेश्वर पांडेय, बांदा से प्रदीप गुप्ता, उन्नाव से राजेंद्र त्रिपाठी