Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी कैटेट: छह केंद्रों का सीएसए कुलपति ने किया निरीक्षण, संदिग्ध अभ्यर्थियों पर नजर रखने की दी हिदायत

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:12 PM (IST)

    चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूपी कैटेट-2024 प्रवेश परीक्षा कानपुर के छह केंद्रों पर शुरू हो गई है। कुलपति डॉ. आनंद सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थापकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। परीक्षा में मोबाइल और कैलकुलेटर जैसे डिजिटल उपकरण प्रतिबंधित रहे। स्नातक वर्ग के लिए प्रत्येक केंद्र पर लगभग 300 अभ्यर्थी शामिल हुए।

    Hero Image
    यूपी कैटेट: छह केंद्रों का सीएसए कुलपति ने किया निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) की ओर से बुधवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) - 2025 की कानपुर के शहर के छह केंद्रों पर शुरू हो गई है। 

    हर सेंटर में  स्नातक वर्ग के लिए करीब 300 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर आदि डिजिटल डिवाइस ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। 

    कुलपति डा. आनंद सिंह ने कुल सचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी। 

    मीडिया प्रभारी खलील खान ने बताया कि छह केंद्रों में प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। कड़ी निगरानी के बीच अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। सचल दल केंद्रों का निरीक्षण कर संदिग्ध अभ्यर्थियों की निगरानी की जा रही है। 

    गुरुवार को मास्टर्स और पीएचडी के लिए सुबह 9 से 12 बजे  तक परीक्षा होगी। एमबीए वालों के लिए 12 जून को शाम 3 से 5 बजे तक परीक्षा संपन्न होगी। ये परीक्षा 2 घंटे की समयावधि की होगी। उन्होंने बताया कि 18,560 परीक्षार्थियों ने आनलाइन प्रवेश फार्म भरे थे। सभी को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें,  प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 11 शहर अयोध्या, आगरा, बरेली, बांदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, आजमगढ़, झांसी, लखनऊ और गोरखपुर में आयोजित की जा रही है।