UPCATET: एडमिशम प्रोग्राम हुआ जारी, 27 जून से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग; 15 सितंबर तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) ने यूपी कैटेट के परिणाम जारी करने के साथ ही प्रदेश के पांच कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग व प्रवेश कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पशुचिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए काउंसिलिंग 27 जून और 9 जुलाई से शुरू होगी, जबकि कृषि स्नातक, परास्नातक, पीएचडी व एमबीए पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 21 जुलाई से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 15 सितंबर तक चलेगी।

UPCATET: आनलाइन काउंसिलिंग 27 से, 15 सितंबर तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया
जागरण संवाददाता, कानपुर : यूपी कैटेट के परिणाम जारी करने के साथ ही चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) ने प्रदेश के सभी पांच कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग व प्रवेश कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। पशुचिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहले और दूसरे चरण में काउंसिलिंग कराई जाएगी।
पहला चरण 27 जून और दूसरा चरण नौ जुलाई से शुरू होगा। कृषि स्नातक, परास्नातक, पीएचडी व एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसिलिंग 21 जुलाई से शुरू होगी। प्रदेश में कृषि एवं तकनीकी शिक्षा के पांच विश्वविद्यालयों आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा और महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय कुशीनगर में प्रवेश के लिए सीएसए ने काउंसिलिंग कैलेंडर जारी किया है।
इस बार कैटेट का आयोजन सीएसए ने ही किया है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डा. पीके उपाध्याय ने बताया कि पहले दो चरण में पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कराई जाएगी।
पहले चरण की प्रक्रिया सात जुलाई तक पूरी होगी जबकि दूसरे चरण की प्रक्रिया नौ से 19 जुलाई तक संचालित की जाएगी। इसके बाद कृषि स्नातक, परास्नातक, एमबीए व पीएचडी समेत अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इन पाठ्यक्रमों में पहला चरण 21 जुलाई से शुरू होकर सात अगस्त तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 10 अगस्त से 26 अगस्त तक और तीसरा चरण 29 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर को पूरा होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।