Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Weather : कानपुर में उमस भरी गर्मी की मार, जानें मौसम का पूर्वानुमान, अगले पांच दिन कैसी रहेगी बारिश

    By vivek mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:28 PM (IST)

    Kanpur Weather ट्रफ लाइन में बदलाव के कारण कानपुर में बारिश की गतिविधियां धीमी हो गई हैं जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। रविवार को तेज धूप ने लोगों को परेशान किया लेकिन शाम को कुछ क्षेत्रों में हुई खंड वर्षा से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे और आसपास गरज के साथ बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    दिन भर रही तेज धूप, शाम को शहर में हुई खंड वर्षा ने उमस से दिलाई राहत।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Weather Update Today:  ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से दक्षिण क्षेत्र में राजस्थान के जैसलमेर-उदयपुर, मध्य प्रदेश के रतलाम-जगदलपुर से होती हुई पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में जा रही हैं। इसकी वजह से कानपुर मंडल सहित उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां थम सी गईं हैं। रविवार को दिन में चमकदार धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई और उमस भरी गर्मी से शहरवासी परेशान रहे। हालांकि, शाम को नौबस्ता, बर्रा, गोविंद नगर, श्याम नगर, किदवई नगर और रामादेवी सहित विभिन्न क्षेत्रों में खंड वर्षा हुई। इससे आंशिक तौर पर उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 3.5 से ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 27.2 जो सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रही। वातावरण में नमी का अधिकतम प्रतिशत 81 और न्यूनतम प्रतिशत 61 रहा। दक्षिण-पश्चिम दिशा से 7.1 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलती रही।

    यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में तबाही पर IIT Kanpur के प्रोफेसर ने किया अध्ययन, बादल फटना नहीं इसे बताया हादसे की वजह

    आगामी पांच दिनों मे हल्के बादल रहने से 21 अगस्त के मध्य तेज हवा, गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा रहने की संभावना है। वहीं, वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय के ने बताया कि तापमान बढ़ने से गरम हवा ऊपर उठीं। जिससे वर्षा वाले बादल बने और शहर के नौबस्ता, बर्रा, गोविंद नगर, श्याम नगर, किदवई नगर, रामादेवी सहित अन्य क्षेत्रों में खंड वर्षा हुई है।

    सोमवार को भी तेज धूप के साथ हल्के बादल भी बने रहेंगे लेकिन दिन और रात में उमस बरकरार रहेगी। शाम तक खंड वर्षा या बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी। हवा की गति आठ किमी प्रति घंटे की गति से चलते रहने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें- यूपी में धरती के भगवान का करिश्मा, 2 घंटे में 76 बार एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन देकर बचाई लड़के की जान