बिना मास्क रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा प्रवेश
संवाद सहयोगी झींझक कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण झींझक व रूरा रेलवे स्टेशन पर

संवाद सहयोगी, झींझक : कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण झींझक व रूरा रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही टिकट लेने के लिए भी यही नियम का पालन करना होगा। बिना मास्क मिलने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
झींझक रेलवे स्टेशन पर अप व डाउन की मेमू ट्रेनों के समय अधिक भीड़ रहती है और अक्सर लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में समस्या होती है। अब संक्रमण को देखते हुए रेल अधिकारियों ने भी स्टेशनों ओर सख्ती के निर्देश दिए हैं। झींझक रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को बिना मास्क के मिलने पर कार्रवाई की जाएगी जीआरपी व आरपीएफ बिना मास्क के स्टेशन आने वालों पर नजर रख रही। वहीं बिना मास्क के यात्रियों को टिकट काउंटर पर टिकट भी नहीं मिलेगा। स्टेशन मास्टर झींझक राजेंद्र मीणा ने बताया कि स्टेशन पर लगे अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार यात्रियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है व बिना मास्क के टिकट काउंटर पर टिकट भी नही मिलेगी। जीआरपी हेड कांस्टेबल कश्मीर सिंह व आरपीएफ कांस्टेबल शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि बिना मास्क के स्टेशन आने वाले यात्रियों को हिदायत देकर मास्क लगाकर स्टेशन आने को कहा गया है। सुरक्षा नियमों का पालन कर ही कोरोना को हराया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।