Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Dehat: जल्लाद बेटे ने मां को बेरहमी से मार डाला, बहू और बेटी ने बयां किया हत्या का वो मंजर

    By charutosh jaiswal Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:05 PM (IST)

    कानपुर देहात के राजपुर में एक युवक ने अपनी मां से पैसे मांगने पर इनकार करने पर गुस्से में आकर उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पहले भी हत्या और लूट के मामले में 10 साल की सजा काट चुका है और जमानत पर बाहर था। घटना के समय बचाने आई बहू और बेटी को धमकी देकर कमरे में बंद कर दिया था।

    Hero Image
    जानकारी लेते एएसपी राजेश पांडेय व सीओ प्रिया सिंह। इनसेट में फरजाना का फाइल फोटो।

    संवाद सहयोगी, जागरण, सिकंदरा (कानपुर देहात)। कानपुर में एक बेटे की बर्बरता सामने आई है। बेटे ने रुपये नहीं देने पर अपनी मां को बेरहमी से मार डाला। युवक ने मां के सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी और भाग गया। घटना के दौरान बेटी व बहू ने बचाने का प्रयास किया तो हत्यारोपित ने धमकाकर कमरे में बंद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्यारोपित पूर्व में हत्या व लूट के मामले में 10 साल की सजा पा चुका है और अभी जमानत पर बाहर था। पुलिस की दो टीम उसकी तलाश में लगी है। एएसपी राजेश पांडेय व सीओ प्रिया सिंह ने निरीक्षण कर जानकारी ली। आशंका है कि नशे में उसने वारदात को अंजाम दिया है।

    राजपुर के अंबेडकरनगर निवासी 70 वर्षीय फरजाना मंगलवार शाम को घर पर थीं। उसी समय उसका बेटा अयूब अली आया और खर्च के लिए रुपये मांगे। इस पर फरजाना ने मना कर दिया और कहा कि नशे में सब पैसा बर्बाद करते हो मैं नहीं दूंगी। इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी, इसके बाद गुस्से में पास पड़े डंडे को उठाकर अयूब ने फरजाना के सिर पर वार कर दिया, वह रुका नहीं और ताबड़तोड़ वार तब तक करता रहा जब तक उनकी सांसें न थम गईं।

    इस दौरान शोर सुन भाई नासिर की पत्नी तबस्सुम व बहन रुखसाना बचाने को आईं तो उसने हत्या करने की धमकी दी और कमरे के अंदर ढकेलकर बंद कर दिया। हत्या के बाद मोबाइल को उसने वहीं फेंक दिया और भाग निकला।

    एएसपी राजेश पांडेय व सीओ प्रिया सिंह के साथ राजपुर थाने की पुलिस पहुंचीं। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए व स्वजन के बयान दर्ज किए गए। एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि रुपये न देने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी है। उसकी तलाश में टीम लगी है और संभावित जगह पर तलाश की जा रही है।