Kanpur Dehat News: बच्चों को ट्रेन के आगे रखकर जान लेने वाली महिला ने की आत्महत्या, मानसिक रूप से थी बीमार
कानपुर देहात में औरैया की एक महिला जिसने पहले अपने बच्चों के साथ ट्रेन से आत्महत्या करने की कोशिश की थी ने अपने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी। नीतू नामक यह महिला मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। घटना के बाद से वह अपने मायके में रह रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। औरैया के फफूंद के करीब चार माह पूर्व अप्रैल में बच्चों को ट्रेन के आगे रखकर जान लेने वाली महिला ने यहां मायके झींझक में फंदा लगाकर जान दे दी। वह मानसिक रुप से बीमार चल रही थी और बीते कुछ समय से उसका कानपुर से इलाज चल रहा था।
मंगलपुर थाने के भयामऊ गांव निवासी 30 वर्षीय नीतू का विवाह 10 वर्ष पूर्व राना नगर दिबियापुर औरैया के राघवेंद्र के साथ हुआ था। नीतू मानसिक रुप से बीमार चल रही थी। तीन अप्रैल को औरैया में फफूंद के पास उसने पांच वर्ष की बेटी दिव्यांशी व 14 माह के बेटे प्रज्जवल को ट्रेन के आगे रख दिया था और खुद फरक्का के आगे कूदी थी। बच्चों की जान चली गई थी, जबकि ट्रेन की रफ्तार कम होने से वह अधिक घायल नहीं हुई थी।
सही होने के बाद से यहां मायके में रह रही थी। गुरुवार को उसने कमरे में फंदा लगा लिया। उसका आठ वर्षीय पुत्र आयुष है जो यहीं नाना के पास रह रहा था।
यह भी पढ़ें- UP Flood: यूपी में बारिश, बाढ़ और पांच की मौत, तीन मंदाकिनी में बहे, दो सौ मकान गिरे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।