Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में फैक्ट्री परिसर में केमिकल टैंकर में आग लगने से सीएफओ समेत सात लोग झुलसे

    By ankit tripathiEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 04:32 PM (IST)

    Kanpur Dehat Fire News कानपुर देहात के रन‍ियां स्‍थ‍ित केम‍िकल फैक्‍ट्री में मंगलवार देर रात केमिकल टैंकर में आग लग गई। कुछ देर में आग ने व‍िकराल रूप धारण कर ल‍िया। दमकल कर्मियों ने पानी डाल आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उसी दौरान टैंकर फट गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    Hero Image
    Kanpur Dehat News:कानपुर देहात की केम‍िकल फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग

    कानपुर देहात, जागरण संवाददाता। रनियां के उमरन स्थित एक केमिकल पेट्रो फैक्ट्री में टैंकर खाली करने के दौरान बैट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसी दौरान टैंकर फट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे उठी आग की लपटों में सीएफओ समेत सात कर्मी झुलस गए। गनीमत रही कि मामूली रूप से झुलसे। उनका नर्सिंग होम में इलाज कराया गया। डीएम नेहा जैन व एसपी ने झुलसे कर्मियों का हाल लिया। इटावा कानपुर हाईवे पर बारा टोल के पास बजरंग केमिकल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है। यहां थीनर बनाने का काम होता है जो कि चमड़ा सफाई में प्रयोग में लाया जाता है।

    मंगलवार देरशाम फैक्ट्री में टैंकर खाली किया जा रहा था। टैंकर में 15 हजार लीटर केमिकल को निकालने के दौरान ही बैट्री में शार्ट सर्किट हो गया, जिससे टैंकर में आग लग गई। इससे फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दो गाड़ियों से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।

    पानी पड़ते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद एचपीसीएल से एक दमकल बुलाई गई। आग बुझाने के दौरान टैंकर कैप्सूल की बाडी फटने से सीएफओ सुरेंद्र सिंह, फायर सर्विस चालक सुनील कुमार, चालक राजेश बाबू, एसआई जितेंद्र परिहार, नितिन सिंह, अजय सक्सेना, उपेंद्र, दीपांशु झुलस गए। इस दौरान भगदड़ मच गई और लोग चिल्लाते हुए भागे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    वहीं एएसपी राजेश पांडेय, एसडीएम पूनम गौतम, लेखपाल रविन्द्र शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह जांच पड़ताल की। फैक्ट्री मैनेजर केपी मिश्रा ने बताया कि नुकसान का आकलन नहीं लग पाया है। गनीमत रही कि टैंकर में ही आग लगी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

    आग बढ़ती तो होती नियंत्रण से बाहर

    अगर आग बढ़ती तो नियंत्रण से बाहर हो जाती। फायर कर्मियों ने समय रहते इसे काबू कर लिया। फैक्ट्री में थीनर था जिससे तेज आग लगती साथ ही समीप में सांसद देवेंद्र सिंह भोले का पेट्रोप पंप भी है। लेकिन गनीमत रही कि समय से आग बुझा ली गई। आग लगने के दौरान हाईवे पर तमाशबीन डटे रहे।