Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Insta पर मौत की घोषणा और फिर Meta ने लौटा दी जिंदगी, प्रेम संबंध में युवक दे रहा था जान

    By Jagran News Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:04 PM (IST)

    कानपुर देहात में प्रेम संबंध की वजह से एक युवक ने इंस्टाग्राम में आत्महत्या की पोस्ट डाली। मेटा ने इसका अलर्ट उत्तर प्रदेश पुलिस को भेज दिया। संबंधित लोकेशन के आधार पर पुलिस ने 25 मिनट में ही युवक की जान बचा ली। युवक के स्वजन को बुलाकर उसे सौंपा गया।

    Hero Image
    कानपुर देहात में मेटा ने आत्महत्या कर रहे युवक की जान बचा ली।

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। अक्सर Instagram या Facebook पर लाइव आकर आत्महत्या के मामले सामने आते हैं। कुछ लोग मौत को गले लगाने से पहले पोस्ट डाल देते हैं। लेकिन मेटा एआइ ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी जिंदगी बचाने में मदद कर रहा है। एक ऐसा ही मामला कानपुर देहात में आया है। मेटा के अलर्ट के बाद 25 मिनट में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहुंचकर युवक की जिंदगी बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात के डेरापुर के कांधी में एक युवक की जान पुलिस ने मेटा से मिली सूचना के बाद 25 मिनट में पहुंच के बचा ली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक को बुलाकर स्वजन के सामने समझाया और घर भेजा।

    कांधी के किसान के बेटे ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डाली। इस पर मेटा ने इसकी सूचना डीजीपी आफिस को दी। इस पर यहां जिला पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डेरापुर इंस्पेक्टर संजेश कुमार टीम संग पहुंचे और युवक को बचाया।

    युवक ने बताया कि एक युवती से प्रेम संबंध थे अब वह अलग हो गई है। इसके चलते वह अब जीना नहीं चाहता है। उससे बात करने की कोशिश की लेकिन वह बात नहीं कर रही है। उसके चले जाने के बाद अब जीने की इच्छा शक्ति नहीं है। इस वजह से इंस्टाग्राम में आत्महत्या की पोस्ट डाली थी। उसमें लिखा, मैं जिंदगी से ऊब चुका है और अब जान देने वाला हूं। 

    मेटा अलर्ट के बाद पुलिसकर्मी उस तक पहुंचे और चौकी ले गए। वहां पर उसकी काउंसिलिंग की गई। पुलिसकर्मियों ने उसे काफी समझाया और परिवार को भी बुलाया। युवक मान गया और परिवार के साथ भेजा गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक को समझा कर घर भेज दिया गया।

    जानें कैसे काम करता मेटा एआइ

    यह टेक्नोलाजी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के जरिए काम करती है। यह इंटरनेट मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोगों के पोस्ट या वीडियो को रीड करती है। उसे समझती है। अगर ऐसा कुछ लगता कि तो उससे संबंधित टीम को अलर्ट भेज देती है। जिससे पुलिस से संपर्क करके उसकी जान बचा लेते हैं।