Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj News: फसल बीमा कराए जाने के लिए तीन दिन शेष, 7245 किसान करा चुके हैं इंश्योरेंस

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:57 PM (IST)

    जिले में खरीफ फसलों जैसे मक्का बाजरा और धान का बीमा कराने के लिए अब केवल 3 दिन शेष हैं अंतिम तिथि 30 अगस्त है। अब तक 7245 किसानों ने बीमा कराया है। बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस है। बाजरा का प्रीमियम 1272 रुपये मक्का का 1182 रुपये और धान का 1722 रुपये है। नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर सूचना दें।

    Hero Image
    फसल बीमा कराए जाने के लिए तीन दिन शेष

    जागरण संवाददाता, कासगंज। जिले में खरीफ की फसलें मक्का, बाजरा और धान का बीमा कराए जाने के लिए तीन दिन ही शेष बचे हैं। बीमा कराए जाने के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त है। अभी तक 7245 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है। जिससे आपदा की स्थिति में फसल बर्बाद होती है तो उसकी कुछ भरपाई हो सके। जिले में फसल बीमा कराए जाने के लिए नामित बीमा कंपनी-यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीफ 2025 में ऋणी किसानो का प्रीमियम बैंक द्वारा 30 अगस्त तक क्रेडिट किया जायेगा और पोर्टल पर 15 सितंबर तक बीमित किसानों का डेटा फीड किया जाना है। बाजरा की फसल के लिए किसान द्वारा प्रीमियम 1272 रुपये देय होगा, जिसमें बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 63600 रुपये रहेगी।

    मक्का की फसल के लिए किसान द्वारा प्रीमियम 1182 रुपये देय होगा और बीमित धनराशि प्रति हेक्टेयर 59100 रुपये होगी। वहीं धान के किसानों के लिए प्रीमियम 1722 रुपये रहेगा और बीमित धनराशि प्रति हेक्टेयर 86100 रुपये होगा।

    फसल वर्ष बीमित किसान क्षतिपूर्ति लाभान्वित किसान क्षतिपूर्ति (रु. लाख में )

    फसल वर्ष मान 1 मान 2 मान 3
    खरीफ 2023 4823 2696 155
    रबी 2023-24 3312 470 30
    खरीफ 2024 6212 3075 127
    रबी 2024-25 7212 53 12

    फसल के नुकसान की भरपाई के लिए किसान फसलों का बीमा करा लें। फसलों में अतिवृष्टि या अन्य किसी आपदा से नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर सूचना देना आवश्यक है। फसल के नुकसान की सूचना टोल फ्री नंबर 14447, क्राप इंश्यारेंस एप, कृषि विभाग या उद्यान विभाग के कार्यालय और संबंधित बैंक को दी जा सकती है।

    -डाॅ. अवधेश मिश्र, जिला कृषि अधिकारी।