UP News: फर्रुखाबाद सांसद की बहन से मारपीट में ससुर और देवर सलाखों के पीछे, एक की तलाश जारी
फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ ससुराल में मारपीट हुई। पीड़िता ने ससुर और दो देवरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ससुर और एक देवर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा देवर फरार है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। सांसद के भतीजे ने मामले की पैरवी की।

जागरण टीम, कासगंज। फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की बहन के ससुरालीजनों ने उनके साथ मारपीट की। पीड़िता ने ससुर सहित दो देवरो पर प्राथमिक दर्ज करा दी। पुलिस ने सोमवार को ससुर और एक देवर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपित देवर पुलिस की पकड़ से दूर है। रविवार को सांसद की बहन के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
एक देवर पुलिस की पकड़ से दूर, गिरफ्तार आरोपित भेजे जेल
फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की छोटी बहन रीना राजपूत सहावर कस्बे के माेहल्ला रानी आवंतीबाई नगर निवासी रवेंद्र के साथ 17 वर्ष पूर्व विवाहिता है। रविवार को उनके ससुर लक्ष्मण सिंह, देवर गिरीश और राजेश ने मारपीट की। वीडियों इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।
सांसद की बहन की बहन की मारपीट की वीडियो हुआ था प्रसारित
पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए ससुरालीजनाें के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। सोमवार काे पुलिस ने आरोपित ससुर लक्ष्मण सिंह और देवर राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर दी है। तीसरा आरोपित देवर गिरीश फरार हो गया है। पुलिस संभावित ठिकानों पर इसकी भी तलाश कर रही है।
सीओ सहावर शहिदा नसरीन का कहना है कि 17 घंटे में पुलिस ने दो आरोपित गिरफ्तार किए हैं। एक आरोपित फरार है। तलाश में दविशें दी जा रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी।
सांसद के भतीजे ने की मामले की तहरीर
सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना राजपूत के साथ ससुर लक्ष्मण सिंह देवर गिरीश और राजेश कुमार ने पीड़िता को लाठी और लोहे की राड से मारापीटा। वीडियो वायरल हुआ। खबर सांसद तक पहुंची। सांसद की पहल पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। दो आरोपित सोमवार को गिरफ्तार हो गए। इस मामले की पैरवी सांसद के भतीजे राहुल राजपूत ने सहावर पहुंचकर की।
बताया जाता है राहुल फर्रुखाबाद की नगर पंचायत संकिसा के चेयरमैन प्रतिनिधि हैं। सांसद के कहने पर वे सहावर पहुंचे। उनकी सीओ और इंस्पेक्टर से मुलाकात हुई। उनकी मुलाकात के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।