Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासगंज के गंजडुंडवारा-मोहनपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण, लोक निर्माण विभाग ने शासन को 16 करोड़ का भेजा प्रस्ताव

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:39 PM (IST)

    कासगंज में गंजडुंडवारा-मोहनपुर मार्ग को 16 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। नौ किलोमीटर का यह मार्ग जर्जर हालत में है जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। सड़क को 3 मीटर से 5.50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

    Hero Image
    गंजडुंडवारा- मोहनपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, कासगंज। गंजडुंडवारा से माेहनपुर तक नाै किलोमीटर मार्ग का 16 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण के साथ सुदृढ़ीकरण भी कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसके पास होते ही कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनपुर से गंजडुंडवारा मार्ग तीन मीटर चौड़ा है। सात वर्ष पहले इसका निर्माण किया गया था। अब इसकी हालत खस्ता है। मार्ग छोटा होने के साथ ही जगह-जगह टूटा हुआ है। इस मार्ग पर ट्रैफिक भी अच्छा खासा है। सड़क छोटी और खराब होने के कारण आए दिन यहां हादसे होते है। क्षेत्र के लोग पिछले कई महीनों से सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं।

    इस संबंध में लोगों ने जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को शिकायत कर सड़क के निर्माण की मांग कर चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों की समस्या को लोक निर्माण विभाग ने समझा। विभाग ने 9.2 किलोमीटर के मार्ग को चौड़ी करने के साथ सुदृढ़ीकरण का निर्णय लिया है। वर्तमान में मार्ग तीन मीटर चौड़ा है। इसको 5.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस कार्य के लिए विभाग का करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होगा।

    इस संबंध में विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नंद किशोर ने बताया कि गंजडुंडवारा- मोहनपुर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। उसके स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद-कासगंज ट्रेन एक से चार सितंबर तक रहेगी निरस्त, फर्रुखाबाद से चलेगी कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस