Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषदीय विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षा: डेट शीट जारी, दो पालियों में होंगे कक्षा एक से आठ की परीक्षाएं

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 12:36 PM (IST)

    परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक होंगी, जिसके लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। कक्षा एक की परीक्षाएं मौखिक होंगी, जबकि कक्षा दो से पांच तक मौखिक और लिखित दोनों होंगी। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षाएं लिखित होंगी। बीएसए ने समय पर परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image

    कासगंज का बीएसए ऑफिस। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण. कासगंज। परिषदीय विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक होंगी। जिसके लिए डेटशीट जारी की गई है। अर्धवार्षिक परीक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का मूल्यांकन होगा। शिक्षा निदेशक ने बीएसए को पत्र जारी कर परीक्षाएं निष्पक्ष एवं समय से कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा की डेटाशीट जारी

     

    कक्षा एक के विद्यार्थियों के सभी विषयों की परीक्षाएं मौखिक होंगी। जबकि कक्षा दो से पांच के विद्यार्थियों की परीक्षाएं मौखिक और लिखत होंगी। जिसमें कक्षा दो एवं तीन के विद्यार्थियों की परीक्षाओं में अधिकतम अंक में 50 प्रतिशत अंश मौखिक एवं 50 प्रतिशत अंश लिखित परीक्षा का होगा।

    वहीं कक्षा चार व पांच के कुल अंक में मौखिक परीक्षा में 30 प्रतिशत अंश और लिखित परीक्षा में 70 प्रतिशत अंश होगा। कक्षा छह से आठ की परीक्षाएं लिखित परीक्षाएं होंगी। सभी विषयों की परीक्षाएं 50 अंक की होंगी। जिनमें 10 अंक के बहु विकल्पी प्रश्न, 10 अंक के अति लघु उत्तरीय प्रश्न, 20 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्न एवं 10 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे।

     

    कक्षा एक के सभी विषयों की परीक्षाएं होंगी मौखिक

     


    बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। जिसमें प्रत्येक पाली दो घंटे की होगी। पहली पारी साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे एवं दूसरी पाली साढ़े 12 से ढाई बजे तक की होगी। परीक्षाओं को समय से पूर्ण कराए जाने के लिए सभी विकास खंडों के एबीएसए को निर्देशित किया गया है। परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू की गई है।