Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासगंज में बड़ा हादसा: गंगा स्नान के लिए आए राजस्थान के छह लोग डूबे, दो लापता

    Updated: Mon, 19 May 2025 07:46 PM (IST)

    कासगंज के कछला गंगा घाट पर राजस्थान से आए छह लोग गंगा स्नान करते समय डूब गए। ये सभी अपने पितरों के तर्पण के लिए आए थे। तैराकों ने चार लोगों को बचा लिया जबकि सुमित और सुमिर अभी भी लापता हैं। पुलिस और पीएसी उनकी तलाश में जुटी है।कासगंज में हादसा होने से दुख का माहौल है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददादात, कासगंज। राजस्थान के जिला भरतपुर से अपने पिता का पिंडदान करने ट्रैक्टर ट्रॉली से आए श्रद्धालु हरिपदी गंगा पर अनुष्ठान करने के बाद कछला गंगाघाट स्नान को गए। जहां स्नान करते समय छह श्रद्धालु गंगा में डूब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से चार को सुरक्षित निकाला गया, जबकि दो युवक लापता हैं। देर रात तक इनकी तलाश जारी रही है। राजस्थान के जिला भरतपुर के पीर नगर चिकसाना के निवासी विजय सिंह के पिता अमरीश सिंह का देहांत हो गया था।

    हरिपदी गंगाघाट पर तर्पण करने के लिए वे अपने स्वजन, रिस्तेदार और गांव के लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से सोरों लाए। ट्राली में करीब 35 श्रद्धालु मौजूद थे। सोमवार की सुबह उन्होंने हरिपदी गंगाघाट पर अनुष्ठान संपन्न कराया। इसके बाद गंगा स्नान के कछला घाट पर पहुंचे।

    तर्पण करने आए थे श्रद्धालु

    दोपहर हो जब सभी श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे तभी दीवान, सुमित, सुमिर, मोनू, गौरव और राजकुमारी गहरे गड्ढे की ओर चले गए और जा फंसे। घाट पर चीख पुकार मच गई। यहां मौजूद तैराक गंगा में कूद गए। उन्होंने दीवान, माेनू, गौरव और राजकुमारी को गंगा के पानी से सुरक्षित निकाल लिया, जबकि 17 वर्षीय सुमित और 16 वर्षीय सुमिर लापता हो गए।

    मौके पर पहुंची टीम

    जानकारी पर बदायूं और कासगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीएसी के तैरात तलाश में लगाए गए। देर रात तक लापता युवकों की कोई जानकारी नहीं मिली है। अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।

    इसे भी पढे़ं- UP Electricity: ऊर्जा निगम कर्मचारियों की हड़ताल, प्रशासन अलर्ट; सौंपी जिम्मेदारी

    comedy show banner