Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर-वाराणसी National Highway पर कौशांबी में डंपर ने छात्र को रौंदा, रास्ताजाम व हंगामा, CRPF की ट्रक भी फंसी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 01:38 PM (IST)

    कौशांबी जनपद में कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजुहा के भोला चौराहे के समीप साइकिल से स्कूल जा रहे सातवीं के छात्र को पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। व्यस्त बाजार में हादसा होने के कारण डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। लोगों ने राजमार्ग जाम कर दिया।

    Hero Image
    कौशांबी में कानपुर-वाराणसी हाईवे पर डंपर वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत के बाद हंगामा करते लोग।

    संसू, जागरण, अजुहा (कौशांबी)। कानपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर कौशांबी के अझुहा कस्मे में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। साइकिल से स्कूल जा रहे कक्षा सात के 12 वर्षीय छात्र को डंपर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की लेटलतीफी के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए राजमार्ग जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद वे माने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजुहा पुलिस चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर हुए दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद भी आधे घंटे की देरी से पुलिस पहुंची। इसे लेकर आक्रोशित भीड़ ने हाईवे पर रास्ताजाम कर दिया। जाम में आम लोगों के अलावा सीआरपीएफ जवानों को लेकर प्रयागराज जा रहे चार वाहन भी फंस गए। जवान खुद ही रास्ता खुलवाने लगे तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। करीब दो घंटे बाद पहुंचे सीओ सिराथू व थानाध्यक्ष सैनी ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

    सैनी क्षेत्र के परसीपुर निवासी दिनेश प्रजापति स्वजन के भरण-पोषण के लिए कानपुर शहर में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता है। दिनेश की चार बेटियों के बीच इकलौता बेटा 12 वर्षीय जिगर थाा। जिगर व उससे बड़ी बहन प्राची ने इसी साल धर्मा देवी इंटर कालेज केन कनवार में दाखिला था।

    जिगर स्कूल में सातवीं का छात्र था। रोज की तरह मंगलवार को जिगर अपनी बहन प्राची के साथ अलग-अलग साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकले थे। उनके साथ गांव के कई और बच्चे भी स्कूल जा रहे थे। सुबह 7.20 बजे जैसे ही जिगर अजुहा कस्बे के भोला चौराहे के समीप से गुजरा तभी कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहे डंपर ने उसे पीछे से कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही जिगर की मौत हो गई।

    सुबह का वक्त होने के कारण लोगों की आवाजाही थी। इस वजह से लोगों ने हाईवे पर रास्ताजाम कर दिया। घटना की जानकारी के बाद भी 20 कदम की दूरी पर स्थित अजुहा चौकी से पुलिस कर्मी आधे घंटे तक नहीं पहुंचे। इसे लेकर लोग हंगामा करने लगे।

    इसी बीच सीआरपीएफ जवानों के तीन सरकारी वाहन भी जाम में फंस गए। जवानों ने पुलिस को खबर दी तो खलबली मच गई। पुलिस पहुंचती, इससे पहले जवानों ने खुद ही रास्ता खाली कराकर अपने वाहन पास कराए व गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

    जाम की सूचना पर 9,20 बजे पहुंचे एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ सिराथू सत्येंद्र कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष सैनी धर्मेंद्र कुमार सिंह मौकेे पर पहुंचे। अफसरों ने किसी तरह जाम समाप्त कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    कौशांबी के एसपी राजेश कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि जाम में सेना के वाहन नहीं फंसे थे। अजुहा चौकी पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में पीड़ित से तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।