कौशांबी डीएम बाइक से पहुंचे मेडिकल कालेज, ओपीडी में ज्यादातर चिकित्सक अनुपस्थित मिले, उप प्राचार्य का रोका वेतन
कौशांबी के डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार सुबह 815 बजे मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। ओपीडी में कई डाक्टर अनुपस्थित थे जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई और उप प्राचार्य का वेतन रोकने का आदेश दिया। मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। अल्ट्रासाउंड में देरी पर उन्होंने डॉक्टरों को समय पर आने की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। अगर जिले का सबसे बड़ा अधिकारी अगर सजग रहे तो सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी राइट टाइम रहेंगे। वहीं जो काम के प्रति लापरवाह रहेंगे वे कार्रवाई की जद में भी आएंगे। कुछ ऐसा ही मंगलवार को कौशांबी जनपद में दिखा। जिलाधिकारी यानी डीएम लाव-लश्कर के साथ नहीं, बल्कि बाइक से मेडिकल कालेज के निरीक्षण पर निकले। वहां लापरवाही देख कार्रवाई भी की।
डीएम मधुसूदन हुल्गी मंगलवार की सुबह करीब सवा आठ बजे बाइक से स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। उनके आने की भनक किसी को भी नहीं लगी। अस्पताल के ओपीडी में अधिकांश चिकित्सकों के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह स्थिति अत्यंत खेदजनक एवं आपत्तिजनक है। उन्होंने उप प्राचार्य का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
डीएम ने मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल लिया और मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अल्ट्रासाउंड मशीन के पास अधिक मरीजों की लाइन लगने का कारण पूछने पर बताया गया कि चिकित्सक के अनुपस्थित होने के कारण अल्ट्रासाउंड अभी शुरू नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जाएगी। उन्होंने बाल रोग कक्ष, चेस्ट फिजिशियन कक्ष, चर्म रोग विशेषज्ञ कक्ष, दंत रोग विशेषज्ञ कक्ष, आइसीयू, नेत्र वार्ड, अल्ट्रासाउंड, पंजीकरण कक्ष आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। डीएम की इस निरीक्षण से अस्पताल के मरीजों और तीमारदारों ने बेहतर कदम बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।