मीटिंग में ये बात सामने आने पर DM का हुआ माथा गर्म, अधिकारियों की रोक दी सैलरी
कौशांबी में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में संभव अभियान और जननी सुरक्षा योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों का वेतन रोकने और आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। परिवार कल्याण कार्यक्रमों में तेजी लाने और हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने संभव अभियान की समीक्षा के दौरान पोर्टल पर फीडिंग में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं सभी बीसीपीएम का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कहा कि बुधवार शाम तक शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान में जिला अस्पताल में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए आगामी तीन दिन में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आशाओं द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
साथ ही उन्होंने आशाओं के भुगतान में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर संबंधित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को परिवार कल्याण कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कहा कि आगामी 15 अगस्त को उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं एएनएम को सम्मानित किया जाए। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए सभी चिकित्सा सुविधा समयबद्ध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने मातृ-मृत्यु सूचना की समीक्षा के दौरान कहा कि एक अप्रैल से अब तक जितनी भी मृत्यु हुई हैं, ये मृत्यु किन-किन क्षेत्रों में हुई है, इसकी आडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, इसके साथ ही उन्होंने जिन-जिन क्षेत्रों में मृत्यु हुई है, वहां के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं अकाउंट समीक्षा अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
सभी चिकित्सकों से कहा कि कहीं पर भी कोई समस्या आती है या कोई सहायता चाहते हैं तो तत्काल अवगत कराएं। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आधारभूत सुविधाओं के दृष्टिगत क्या-क्या कार्य कराया जा सकता है, इसकी सूची उपलब्ध करा दिया जाए।
उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि ड्यू लिस्ट अपडेट रखा जाए। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी गैर सरकारी संस्था में वीएचएसएनडी सेशन संचालित न होने पाए।
उन्होंने तहसील दिवस में एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. हरिओम कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।