कौशांबी में खौफनाक घटना को अंजाम देने की कोशिश, किशोरी को जिंदा दफनाते समय पकड़ा गया बुजुर्ग फरार, चाकलेट का लालच दिया था
कौशांबी में मुगल-ए-आजम फिल्म जैसा कांड दोहराने की तैयारी थी। एक बुजुर्ग किशोरी को जिंदा दफना रहा था। खुली पोल तो फरार हो गया। उसने लड़की को चाकलेट का लालच देकर बंधक बना लिया और कमरे को ईंटों से बंद करने की कोशिश कर रहा था। बुजुर्ग की बहू ने उसे बचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। हिंदी फीचर फिल्म मुगल-ए-आजम सरीखी एक कहानी सोमवार को पइंसा इलाके में दोहराने की तैयारी थी। यहां 65 साल के बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी को चाकलेट देने का लालच देकर घर बुलाया फिर कमरे में उसे बंधक बनाकर दरवाजे पर ईंट की दीवार बनाने लगा।
बुजुर्ग की हरकत देख उसकी बहू पहुंची तो कमरे से किशोरी के रोने की आवाज सुन पूछताछ करने लगी। इस पर बुजुर्ग दरवाजे में लगे ताले की चाबी को फेंककर भाग निकला। घटना की शिकायत पर पुलिस से की गई है। पुलिस ने किशोरी के पिता से तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बुजुर्ग की इस हरकत के पीछे कारण क्या था।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में युवक की हत्या, नैनी के सरस्वती हाईटेक परिसर में मिला रक्तरंजित शव, शरीर पर कई जगह चोट के मिले निशान
पइंसा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला 65 साल का बुजुर्ग परिवार से अलग कमरा बनाकर उसमें रहता था। बताया जाता है कि सोमवार शाम वह अपने कमरे के दरवाजे को ईंट से बंद करने लगा। दरवाजे में ताला लगाया गया था। बुजुर्ग की यह हरकत देख उसकी बहू वहां पहुंची व पूछताछ करने लगी। इस पर पहले बुजुर्ग इधर-उधर की बातें करने लगा।
इस बीच कमरे से किसी के रोने की आवाज सुन बहू ने अपने ससुर को फिर टोका तो वह कमरे की चाबी फेंककर भाग निकला। घटना देख मौके पर ग्रामीणों की खासी भीड़ एकत्र हो गई। कमरा खोलकर देखा गया तो लोगों के पैरों तले से जमीन सरक गई। कमरे में पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी थी। किशोरी घटना से अन्जान रोए जा रही थी। इस बीच किशोरी के स्वजन भी आ गए। कुछ देर के बाद किशोरी समान्य हुई तो फिर से पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें- उत्तर जीवित माता या पिता सरकारी नौकरी में तो मृतक आश्रित में नियुक्ति नहीं मिलेगी, इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला
किशोरी ने बताया कि बुजुर्ग ने उसे चाकलेट देने के लिए कमरे में बुलाया था। वह उसके कमरे में पहुंची तो बुजुर्ग कुछ देर में आने को कहकर बाहर चला गया। कमरे का दरवाजा भी उसने बाहर से बंद कर लिया। इसके बाद बाहर क्या हुआ, किशोरी ने जानकारी से इन्कार किया।
बुजुर्ग की बहू ने बताया कि उसने ससुर को ईंट से दरवाजा बंद करते हुए देखा तो कुछ अजीब लगा। पास जाकर पूछताछ की गई तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया। शक होने पर वह कमरे के पास पहुंची तो किसी के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर उसने ससुर से अंदर किसी के होने के बाबत पूछा तो बुजुर्ग कमरे की चाबी फेंककर भाग निकला।
घटना की जानकारी डायल-112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी, बुजुर्ग की बहू को पूछताछ के लिए पइंसा थाने गई। वहीं बुजुर्ग ने किस मकसद से यह हरकत की? इसे लेकर लोग तमाम तरह की चर्चा करते रहे। बुजुर्ग के खिलाफ किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर पंइसा रोशन लाल का कहना है कि किशोरी को बंधक बनाए जाने का प्रकरण संज्ञान में है। घटना की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बुजुर्ग ने किस मकसद से यह हरकत की, उसके पकड़े जाने के बाद ही राजफाश हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।