Kaushambi News : किलनहाई नदी पार कर रहा मजदूर डूबा, पुलिस करा रही तलाश, साथी के साथ घर लौटते समय हुआ हादसा
प्रतापगढ़ जिले में सरायअकिल के अकबराबाद गुहौली गांव में किलनहाई नदी पार करते समय एक मजदूर डूब गया। साथी मजदूर ने गांव पहुंचकर खबर दी जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला। पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दे दी है और वे शनिवार को फिर से उसकी तलाश करेंगे।

संसू, जागरण, नेवादा (कौशांबी)। जनपद के अकबराबाद गुहौली गांव में शुक्रवार दोपहर साथी के साथ किलनहाई नदी तैरकर खेत से घर लौट रहा मजदूर गहरे पानी में समा गया। युवक को डूबता देख साथ रहे साथी ने गांव आकर शोर मचाया तो ग्रामीण खोजबीन में लग गए।
सूचना पर पुलिस व फायर सर्विस के जवान भी देर शाम तक खोजबीन करते रहे। पुलिस का कहना है कि एसडीआ्ररएफ के जवानों को सूचना दे दी गई है। शनिवार को भी नदी में डूबे युवक की खोजबीन कराई जाएगी।
सरायअकिल क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली निवासी 20 वर्षीय कुल्ला पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ चार भाइयों में दूसरे नंबर का है। बड़े भाई जगदीश की शादी हो चुकी है। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अलग रहता है। कुल्ला मेहनत-मजदूरी करके अपनी मां व छोटे भाई अमरजीत व सोनू का भरण-पोषण करता है।
शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे कुल्ला अपने साथी के साथ किसी के खेत में उर्वरक का छिड़काव करने गया था। दोपहर करीब 12 बजे वह लोग किलनहाई नदी पार करके हिमांचल का पुरवा किसी अन्य किसान के खेत में उर्वरक डालने पहुंचे। वापसी में वह फिर से नदी पार कर घर लौटने लगे। जैसे ही बीच धारा में पहुंचे तभी पानी की गहरान ज्यादा होने के कारण कुल्ला डूब गया।
साथ गए साथी ने पहले उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर ग्रामीणों को खबर दी। ग्रामीण खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह का कहना है कि फायर बिग्रेड की टीम ने भी कुल्ला की तलाश में नदी में कांबिंग की गई। देर शाम तक कुल्ला का कुछ पता नहीं चल सका था। एसडीआरएफ की टीम बुलाकर तलाश कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।