Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधरानी के शव का 'तमाशा' बनाने वाले मायके पक्ष के तीन लोगों पर मुकदमा, कौशांबी में बाइक से शव ले जाने का वायरल था वीडियो

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:35 PM (IST)

    कौशांबी में एक महिला की मौत के बाद उसके मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा किया और अर्थी को बाइक पर लेकर भाग गए थे। मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत फंदे से लटकने से नहीं होने की बात सामने आई है। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    कौशांबी पुलिस ने महिला के शव को बाइक पर जबरन ले जाने वाले रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। बुधरानी के शव का अंतिम संस्कार के पहले 'तमाशा' बनाने वाले मृतका के मायके पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका के पति की तहरीर पर की है। हत्या का आरोप लगाते हुए मायके पक्ष के लोग अर्थी बाइक पर लेकर भाग निकले थे। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ाधाम क्षेत्र के गुलाम मोहम्मद का पूरा गांव निवासी छंगूलाल की पत्नी बुधरानी का शनिवार को घर के अंदर संदिग्ध हालत में शव मिला था। छंगूलाल छोटे बेटे राजेंद्र के साथ गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं जबकि बड़ा बेटा जीतेंद्र दुबई में नौकरी करता है। घर में बुधरानी अकेली रहती है।

    यह भी पढ़ें- यह है कौशांबी पुलिस... पुलिसकर्मियों ने खुद नहीं लगाया था हेलमेट, ट्रैफिक नियम बताकर बाइक सवार की पिटाई कर दी, VIDEO वायरल

    पड़ोसियों के जरिए पता चला कि बुधरानी का शव घर के अंदर फंदे से लटक रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह तो साफ हो गया कि बुधवारी की मौत फंदे से लटकने के कारण नहीं हुई थी। जहर खा लेने की आशंका में चिकित्सकों ने विसरा प्रिजर्व किया था।

    यह भी पढ़ें- जिस मोबाइल के लिए स्वजन ने डांटा, उसी की लोकेशन से कौशांबी पुलिस ने 10 वर्षीय बालक को खोज निकाला, भूसे के ढेर में छिपा था

    पोस्टमार्टम के बाद छंगूलाल आदि रविवार को शव आटो से लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह लोग गांव के बाहर पहुंचे, तभी मृतका के भाई व मायके पक्ष पक्ष से आए लोग हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इसी खींचतान में शाम हो गई। इस बीच मौका पाकर मायके पक्ष के लोग बुधरानी की अर्थी को बाइक में लेकर भाग निकले थे।

    यह भी पढ़ें- कौशांबी में 'ड्रोन चोर' बना युवक की मौत का कारण, चोर-चोर का मचा शोर, हड़बड़ी में पोल से भिड़ेे बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर

    घटना का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किया। हालांकि, दैनिक जागरण ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शव के साथ इस तरह की अमानवीय व्यवहार व असंवेदनशील हरकत को लेकर एसपी राजेश कुमार ने प्रकरण में कार्रवाई का निर्देश दिया था।

    इसी के तहत मृतका के पति छंगू लाल की तहरीर पर कड़ाधाम थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।