Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News : Meta की सतर्कता से बच गई एक किशोर की जान, Instagram पर सुसाइड प्लान का पता चल गया था

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:40 PM (IST)

    कौशांबी जनपद के पिपरी क्षेत्र में एक किशोर ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की इमोजी लगाई जिस पर मेटा की नजर पड़ी। मेटा ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पिपरी पुलिस ने किशोर को समझाया। इसके बाद उसे सही और गलत का ज्ञान हुआ। किशोर ने भविष्य में कभी ऐसा न करने की कसम खाई।

    Hero Image
    कौशाम्बी में किशोर के आत्महत्या की कोशिश को रोकने के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट ने पुलिस को अलर्ट किया।

    संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। पिपरी क्षेत्र के एक गांव में इंटरनेट मीडिया के आभा चकाचौंध की दुनिया में फंसे किशोर के सुसाइट प्लान को मेटा ने नाकाम कर दिया। किशोर ने इंस्ट्राग्राम प्लेट फार्म पर आत्महत्या करने की मोजी लगाई तो मेटा की निगाह पड़ गई। मेटा की सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने किशोर को साथ ले जाकर मोटिवेट किया। इसके बाद उसे अच्छे और बुरे कर्मों का ज्ञान हुआ। अब उसने भविष्य में कभी ऐसी सोच नहीं लाने कसम खाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिपरी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति खेती किसानी करके स्वजनों का भरण-पोषण करते हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा गांव के ही विद्यालय में हाईस्कूल का छात्र है। छात्र ने सोमवार की दोपहर इंटरनेट मीडिया प्लेट फॉर्म इंस्ट्राग्राम में आत्महत्या करने की मोजी जहर की शीशी के साथ लगाई। मोजी पर मेटा की नजर पड़ी तो अनहोनी की आशंका करते हुए पुलिस को सूचना दी।

    साइबर सेल द्वारा प्राप्त हुई मेटा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के घर पहुंची और उसे प्यार से समझाते हुए मोटिवेट किया। पुलिस के काफी समझाने के बाद छात्र को अच्छे और गलत काम में फर्क आ गया। उसने अपने स्वजनों से माफी मांगी। साथ ही भविष्य में कभी ऐसी सोच नहीं लाने की कसम खाई। स्वजनों ने मेटा और पुलिस को धन्यवाद दिया है।

    इस संबंध में थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि मेटा से प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए छात्र को समझा कर उसे सही दिशा दिखा दिया गया है। अब उसने पढ़ाई में मन लगाने और कभी ऐसी मन में ऐसी सोच नहीं लाने की कसम खाई है।