Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर महिला हाकी टीम सदस्य साक्षी शुक्ला का स्वागत, आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की जताई उम्मीद

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:42 PM (IST)

    अर्जेंटीना से लौटी अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी साक्षी शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। चार देशों के टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया जिसमें साक्षी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। जर्मनी में आयोजित प्रतियोगिता में भारत चौथे स्थान पर रहा। साक्षी ने बताया कि उन्हें इन प्रतियोगिताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला।

    Hero Image
    हाकी खिलाड़ी साक्षी शुक्ला अर्जेंटीना से लौटीं तो उनका स्वागत किया गया।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। अर्जेंटीना में आयोजित चार देशों चिली, उरुग्वे, भारत की जूनियर महिला हाकी टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली भारतीय टीम में कौशांबी जनपद की निवासी साक्षी शुक्ला भी शामिल रहीं। उनका प्रदर्शन काफी सम्मानजनक रहा। वहां से वापस लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी के भरवारी के एक गांव में किसान परिवार की बेटी

    साक्षी शुक्ला कौशांबी जनपद के भरवारी स्थित ग्राम जलीलपुर के एक किसान परिवार में जन्मी थीं। बताया जाता है कि वे जिले की पहली अंतर्राष्ट्रीय हाकी की खिलाड़ी हैं। वहीं जर्मनी में आयोजित आस्ट्रेलिया, स्पेन, भारत की हाकी टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था, जिसमें भारत को चौथा स्थान मिला। इसमें भी साक्षी टीम की सदस्य रहीं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के सदस्यों, परिचितों के साथ ही गांव के लोग खुश हैं।

    विदेश में हमारी टीम सुसंगठित होकर खेली

    प्रतियोगिता के संदर्भ में साक्षी से पूछे जाने पर कि इन दोनों देश की यात्रा के दौरान आपका अनुभव कैसा रहा? साक्षी कहती हैं कि इन दोनो प्रतियोगिताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला। खासकर विदेशी टीमों के खिलाफ अपनी रणनीति के अनुसार एकजुटता, आत्मविश्वास और पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेलना था। दोनों ही देशों में हमारी भारतीय टीम पूरी तरह सुसंगठित होकर खेली और इसका फायदा हमारी टीम को मिला है।

    आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी टीम

    साक्षी ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी भारतीय जूनियर महिला हाकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। साथ ही विदेशी धरती पर भारतीय परचम लहराएगी, इस का मुझे पूर्ण विश्वास है।

    परिवार के सदस्यों व कोच ने किया स्वागत

    बनारस के लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर हवाई अड्डे पर साक्षी को रिसीव करने पहुंचे उनके हाकी कोच मोहम्मद जावेद और द क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के सचिव राकेश यादव ने साक्षी का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। पिता प्रभात कुमार शुक्ला, बहन सोनाक्षी शुक्ला, स्मृति शुक्ल एवं मामा राजकुमार त्रिपाठी ने अपनी होनहार बिटिया को माला पहनाकर स्वागत किया साक्षी को एयरपोर्ट से बाहर आता देख सभी के चेहरे पर चमक और खुशी साफ देखी जा सकती थी।