कौशांबी में सिरफिरे आशिक की दीवानगी से आहत युवती फंदे से झूली, 4 दिन पूर्व पिटाई व पिता को किया था अपमानित, आरोपित गिरफ्तार
कौशांबी जिले में करारी के एक गांव में युवती ने सिरफिरे आशिक की दीवानगी से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया। शादीशुदा आशिक उस पर अपना बनाने का दबाव बना रहा था और उसकी पूर्व में उसकी पिटाई भी की थी। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

संसू, जागरण, गुआरा (कौशांबी)। जिले में सिरफिरे आशिक की दीवानगी से आहत युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी। शादीशुदा आशिक जबरन युवती को अपना बनाना चाहता था। इसे लेकर चार दिन पहले आरोपित ने युवती को खेत में सबके सामने बेरहमी से पीटा भी था। घटना का उलाहना देने आरोपित के घर पहुंचे युवती के पिता को उसकी मां व पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए अपमानित भी किया था।
करारी क्षेत्र के बड़ा अड़हरा गांव में युवती के आत्महत्या कर लेने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम करके पुलिस ने आरोपित आशिक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- बालिका से दुष्कर्म के दोषी फूफा को 20 वर्ष की कठोर कारावास, कौशांबी में विशेष अदालत POCSO ने सुनाई सजा
फंदे से झूलकर उठाया आत्मघाती कदम
बड़ा अड़हरा गांव निवासी सजन पासी पुत्र स्वर्गीय कल्लू किसानी करके चार बेटे व दो बेटियों का भरण-पोषण करते थे। बुधवार की देर रात सजन की 26 वर्षीय अविवाहित बेटी गुजराती ने घर के अंदर फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना से स्वजन में कोहराम है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तहरीर में क्या लिखा
सजन ने पुलिस को दी तहरीर के हवाले से बताया कि गांव का संजू रैदास उसकी कुंवारी बेटी को जबरन अपना बनाना चाहता था। अक्सर वह रास्ते में छेड़खानी किया करता था। लोकलाज के भय की वजह से उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। नौ सितंबर को बेटी गुजराती खेत में चरी काटने गई थी। इस दौरान वहां पहुंचे संजू ने बेटी को जमकर पीटा।
पिता उलाहना देने पहुंचे तो गाली-गलौज की थी
खेत में काम कर रही अन्य महिलाओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। बेटी ने घर आकर घटना के बाबत जानकारी दी तो वह आरोपित के घर उलाहना देने पहुंचा। आरोप है कि वहां संजू की मां व पत्नी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से दौड़ा लिया। पुलिस ने सजन की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बिजली के टावर पर चढ़ गया युवक, बोला- मुझे कुछ होगा तो इसकी जिम्मेदार होगी पुलिस..., वजह थी यह
आरोपित ने 10 वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह
मृतका गुलजरिया को जान देने के लिए मजबूर करने वाला आरोपित संजू रैदास शादीशुदा है। करीब 10 साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था। मृतका से उसकी करीब 10 साल उम्र भी ज्यादा है। गुजराती के भाई रामबली ने दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि आरोपित उसकी बहन को पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहा था। नौ सितंबर को उसने हद ही कर डाली। पिता घटना की शिकायत पुलिस से करने जा रहे थे, लेकिन पूर्व प्रधान ने प्रकरण में समझौता कराने की बात कही। इसी से आहत होकर बहन ने फंदे से लटककर जान दे दी।
यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में तेंदुआ की दहशत, काफी प्रयास के बाद भी वन विभाग नहीं पकड़ सका, ग्रामीणों ने DM से लगाई मदद की गुहार
क्या कहते हैं सीओ सिटी
सीओ सिटी शिवांक सिंह का कहना है कि आरोपित संजू शादीशुदा था। उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। पिछले करीब छह महीने से आरोपित की कुछ नजदीकियां मृतका गुजराती से बढ़ी थीं। इसका विरोध मृतका के स्वजन करते थे। घटना से पूर्व पुलिस को न तो आफलाइन व न ही आनलाइन प्रार्थना पत्र दिया गया था। डायल-112 की भी सूचना निकाली गई। आरोपित संजू को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।