UP News: कुशीनगर से जुड़े छांगुर गिरोह के तार, 13 के विरुद्ध मुकदमा
कुशीनगर में मतांतरण सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है। बलरामपुर के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से जुड़े तार मिले हैं। एक पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे नौकरी का लालच देकर यौन शोषण किया गया और जबरन मतांतरण कराया गया। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

जागरण संवाददाता, पडरौना। उप्र के बलरामपुर से देश भर में मतांतरण का सिंडिकेट चलाने वाला मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का तार मंगलवार को कुशीनगर से जुड़ा तो सनसनी फैल गई। यहां भी सिंडिकेट लालच देकर लड़कियों को शिकार बना रहा है।
इसकी शिकार बनी पडरौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने इसकी पुष्टि की है। प्रकरण संज्ञान में आते ही कोतवाली पुलिस ने छांगुर, उसकी शिष्या नीतू रोहरा उर्फ नसरीन, पूर्व सपा नेता, तमकुहीराज थाने पर तैनात दीवान समेत 13 के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने मंगलवार को एसपी संतोष कुमार मिश्र को आनलाइन पत्र भेजकर जनपद की शिकार युवती से जुड़ी जानकारी दी।
इसके बाद युवती ने पुलिस को बताया कि 2017 में तमकुहीराज के रहने वाले सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ बबलू से उसका संपर्क हुआ। नौकरी का लालच देकर व नशीला पदार्थ खिला उसने यौन शोषण किया। बाद में जबरदस्ती मतांतरण करा कुशीनगर के पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष नौशाद से निकाह करा दिया।
दोनों बलरामपुर के रहने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के पास भी ले गए। इसमें इम्तियाज खान नाम का पुलिसकर्मी भी शामिल था, जो वर्तमान में तमकुहीराज थाना में दीवान पर पर तैनात है, उसने भी शोषण किया।
पीड़िता ने बताया कि यह सिंडिकेट जनपद के अलावा आसपास के जनपदों में भी सक्रिय है। एसपी ने बताया कि, युवती की तहरीर पर मतांतरण कराने वाले सिंडिकेट के मास्टरमाइंड सहित 13 के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
यह है रफीक का आपराधिक इतिहास
-सिंडिकेट के जनपद प्रमुख के रूप में सामने आया रफी खान उर्फ बबलू को पुलिस ने 24 अक्टूबर 2024 को नकली नोट चलाने के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने गैंग्सटर की भी कार्रवाई की है। तब यह पूरे प्रदेश में चर्चा में आया था। एक बार फिर से वह मतांतरण गिरोह चलाने को लेकर चर्चा में आ गया है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
- -रफी खान उर्फ बबलू निवासी गुदरी बाजार तमकुहीराज
- -नौशाद खान उर्फ नाटा बाबा गुदरी बाजार तमकुहीराज
- -हाशिम खान निवासी हरिहरपुर घोषी टोला तमकुहीराज
- -जमालुद्दीन उर्फ छांगुर निवासी उतरौला बलरामपुर
- -नीतू रोहरा उर्फ नसरीन उतरौला बलरामपुर
- -जमालुद्दीन निवासी गांधीनगर तमकुहीराज
- -आलमगीर अंसारी निवासी मां कोटेश्वरी नगर करमैनी प्रेमवलिया कसया
- -शाहिल अंसारी पता अज्ञात
- -रितेश मिश्र निवासी मुकुंदपुर तरयासुजान
- -तनवीर निवासी कस्बा व थाना तमकुहीराज
- -दीवान इम्तियाज खान पता थाना तमकुहीराज
- -इजहारूल खान निवासी गुदरी मोहल्ला तमकुहीराज
- -इरसाद खान पता अज्ञात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।