Kushinagar News: फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण-पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
कुशीनगर पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी सरकारी मुहरें आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बरामद किए हैं। यह गिरोह डिजिटल माध्यम से लोगों को झांसा देकर पैसे वसूलता था।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। रवींद्रनगर धूस थाने की पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपितों काे गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी सरकारी मुहरें, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र आदि बरामद हुआ है।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों को बताया कि बीते दिनों रवींद्रनगर धूस क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड प्राप्त होने पर जांच के निर्देश दिए गए थे।
जालसाजों पर शिकंजा कसने के लिए थाने की पुलिस संग साइबर सेल को भी लगाया गया। सोमवार सुबह सोहरौना के समीप एक दुकान से गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से आठ लैपटॉप, छह एंड्रॉयड फोन, 10 कूटरचित सरकारी मुहरें, 19 फर्जी आधार कार्ड, 15 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 5100 रुपये आदि बरामद हुए। जालसाजों की पहचान मोहन कुमार गौड़ निवासी रोवांरी थाना रामकोला, दिलीप कुमार चौधरी निवासी बसडिला, रजवंत गुप्ता निवासी पटखौली, असफाक अंसारी निवासी सौरहा बुजुर्ग व सोनू कुमार यादव निवासी चखनी भोज छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया के रूप में हुई।
एसपी ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है। मोहन गौड़ गिरोह का सरगना है। यह गिरोह जन्म प्रमाण पत्रों के क्यूआर कोड को स्कैन कर मूल दस्तावेजों को हैक करता है। इसके बाद डेटा में हेरफेर कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड तैयार करता था।
गिरोह के सदस्य DIGITAL BUDDY नाम का वाट्सएप ग्रुप बनाकर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर शीघ्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर फोन-पे के माध्यम से धन वसूल कर कूट रचित दस्तावेज देने का कार्य करते थे।
टीम में प्रभारी निरीक्षक रवींद्रनगर धूस ओमप्रकाश तिवारी, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज पंत, एसएसआई जीत बहादुर यादव, दारोगा महेंद्र यादव, अभय कुमार राय, भारत विशाल आदि शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।