जेल में बंद पाकिस्तानी नागरिक के परिवार का यूपी में भरवाया जा रहा SIR फॉर्म, SDM का रिएक्शन भी आया सामने
कुशीनगर के पटहेरवा में पाकिस्तानी नागरिक सेराजुलहक के परिवार का एसआईआर फार्म भरा जा रहा है, क्योंकि उनका नाम 2003 की मतदाता सूची में है। एसडीएम आकांक् ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, पटहेरवा (कुशीनगर)। पाकिस्तानी नागरिक होने के मामले में जेल गए सेराजुलहक के परिवार के सदस्यों का एसआआर फार्म भरा जा रहा, क्योंकि 2003 की मतदाता सूची में पटहेरवा थाने के गांव गगलवा चैनपट्टी उनका नाम है। उनका मकान व निवास यहीं पर है। उनका कहना है कि देश की आजादी के पूर्व से वे सभी यहां रह रहे हैं।
एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि बीएलओ अपना कार्य कर रही है। बाद में परिवार को नोटिस देकर इस प्रकरण की जांच कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि 12 जून 2025 को खुफिया विभाग की सूचना पर पाकिस्तानी नागरिक सेराजुलहक को गिरफ्तार कर पटहेरवा थाना पुलिस ने जेल भेजा था।
पुलिस का कहना था कि यह लंबे समय से गगलवा चैनपट्टी गांव में छिप कर रहता था, लेकिन वर्तमान में उसकी पत्नी सोगरा खातून, पुत्र सबिरुलहक, नसीबुलहक, बहुएं अफरोज खातून व कनीज फातिमा का नाम 2003 की मतदाता सूची में शामिल है।
सेराजुलहक का नाम इस सूची में नहीं है। बीएलओ सुगांति देवी ने बताया कि, पाकिस्तानी नागरिक सिराजुलहक के परिवार के पांच सदस्यों का एसआइआर फार्म उन्हें प्राप्त हो चुका है। नियमानुसार उनका एसआइआर किया जा रहा है। इसके आगे का विषय ऊपर के अधिकारियों का है, नियमानुसार फार्म भरा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।