Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कुशीनगर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का ट्रांजिट दौरा, गोपालगंज के लिए हुए रवाना

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 12:55 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट के लिए पहुंचे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने औपचारिक मुलाकात के दौरान सबका हालचाल जाना। लगभग 20 मिनट बाद वे हेलीकॉप्टर से गोपालगंज और सिवान में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध था।

    Hero Image
    लैंड करता पीएम मोदी का विमान । जागरण

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। बिहार के गोपालगंज व सिवान में आयोजित कार्यक्रम में जाने के क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रांजिट विजिट के तहत जब 11.15 बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका स्वागत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान से उतरने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर औपचारिक मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कुशलक्षेम भी पूछा। 20 मिनट के बाद वे हेलीकाप्टर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। श्रट डायवर्जन किया गया था तो एयरपोर्ट की 15 किमी परिधि में ड्रोन की उड़ान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा।

    उनके आगमन से एक दिन पूर्व गुरुवार को एयर फ्लीट का पूर्वाभ्यास हुआथा। फ्लीट में शामिल वायुसेना के चार एमआई 17 हेलीकाप्टर ने एयरपोर्ट पर लैंड और टेक आफ कर सुरक्षा मानकों को परखाथा। फ्लीट के एक हेलीकाप्टर ने बिहार के गोपालगंज व सीवान तक के एयर रूट की जांच भी की थी।

    सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट के एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), अग्निशमन, फ्यूल, नेविगेशनल सिस्टम, एप्रन, रन-वे, लाइट सिस्टम, टर्मिनल बिल्डिंग, मेडिकल इमरजेंसी आदि की भी जांच कर ली थी।