Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 400 सीसीटीवी और 700 गाड़ियों की छानबीन के बाद हाथ आए साहिबा-कौशल, सुहागरात में कर दिया था कांड

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:02 AM (IST)

    कुशीनगर में हुए इंद्रकुमार तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 700 से अधिक वाहनों की जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पकड़े गए आरोपितों के बारे में जानकारी देते एसपी संतोष कुमार मिश्रा। सौ. पुलिस मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, पडराैना। छह सौ से अधिक की दूरी तय कर शादी करने गाेरखपुर आए जबलपुर के इंद्रकुमार तिवारी की हत्या में शामिल शातिरों तक पहुंचने में पुलिस को 22 दिन लगे। इसके लिए चार सौ से अधिक सीसी कैमरे खंगाले गए और लगभग सात सौ से अधिक वाहनों की छानबीन की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्याकांड में शामिल शातिरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटना स्थल चकनीलकंठ उपासपुर से पांच किमी आगे पीछे फोरलेन किनारे स्थित मकान व दुकानों में लगे कुल 431 सीसी कैमरे खंगाले। इस दौरान घटना वाली रात में हेतिमपुर टोल प्लाजा पर लगे कैमरों की मदद से सात सौ से अधिक वाहनों के बारे में भी जानकारी की गई। ताकि उस कार की पहचान हो सके जिसमें सवार होकर साहिबा बानो, इंद्रकुमार तिवारी तथा कौशल कुमार व समशुद्दीन कुशीनगर आए थे।

    शादी के बाद पनियहवा गए थे सभी

    पुलिस की जांच में पता चला है कि शादी के बाद चारों कार से पनियहवा घूमने गए थे। हालांकि इंद्रकुमार के बार बार कहने के बाद साहिबा गोरखपुर वापस जाने के लिए तैयार हो गई। जबकि कौशल कुछ समय वहां और बिताने के लिए दबाव बना रहा था।

    तीन माह पूर्व साहिबा व कौशल ने किया था प्रेम विवाह

    साहिबा बानो ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि तीन माह पूर्व उसने काैशल से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों गोरखपुर के बिछिया इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगे।

    इंद्रकुमार व कौशल के बीच हुई थी कहासुनी

    शादी के एक दिन पूर्व इंद्रकुमार व कौशल के बीच कहासुनी हुई थी। पुलिस ने बताया कि इंद्रकुमार शादी के बाद खुशी को अपने साथ जबलपुर ले जाना चाह रहे थे। उन्होंने टिकट कराने की बात खुशी से की लेकिन कौशल के मना करने के बाद खुशी भी कुछ दिन गोरखपुर में बिताने के लिए दबाव बनाने लगी।

    खुशी तिवारी नाम से बना है आधार कार्ड भी

    साहिबा बानो ने इंद्रकुमार को धोखा देने के लिए हर जतन किए। उसने खुशी तिवारी नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया। ताकि इंद्रकुमार को उस पर शक न हो।