Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushinagar News: धारदार हथियार से गला काट कर युवक की हत्या से सनसनी, कब्रिस्तान में फेंका मिला शव

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 01:56 PM (IST)

    कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक की प्रेम प्रसंग के चलते धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को गांव के बाहर कब्रिस्तान में फेंक दिया। खून के निशान के आधार पर परिजन शव तक पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    रोते बिलखते परिजन व इनसेट में मृतक। जागरण

    जागरण संवाददाता, सुकरौली बाजार। जहां प्रेम प्रसंग में मेघालय में इंदौर के राजा की हत्या का मामला सबकी जुबां पर है और सोनम केंद्र बिंदु में है, वहीं कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना के पिपरही में भी प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की रात 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला काट कर नृशंस हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने हत्या के बाद शव को गांव के बाहर कब्रिस्तान में फेंक दिया। खून के निशान के आधार पर स्वजन व ग्रामीण शव तक पहुंचे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी की।

    अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पिपरही निवासी सत्तार का गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार की रात वह अपने मुहल्ले में हो रहे ईद मिलाद कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात जब घर नहीं लौटा तो स्वजन परेशान होकर अगल-बगल ढूंढने लगे। किसी ने गांव के बाहर सड़क पर खून गिरे होने की बात बताई।

    स्वजन जहां खून गिरा था, वहां पहुंचे तो खून का निशान कब्रिस्तान तक गया था। इसे देखते हुए जब पहुंचे तो सत्तार का शव कब्रिस्तान में फेंका मिला। धारदार हथियार से गला काटा गया गया था। स्वजन रोने व चिल्लाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

    एडीशनल एसपी निवेश कटियार, सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह, थाना प्रभारी अहिरौली संजय दूबे ने घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल की। पीड़ित स्वजन और गांव वालों से जानकारी ली।