Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Fasal Bima Yojana: किसानों के लिए आखिरी मौका, इस तारीख से पहले जरूर करा लें फसल बीमा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:50 PM (IST)

    किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तिथि बढ़ गई है। ऋणी किसान अब 30 अगस्त तक और गैर-ऋणी 14 अगस्त तक बीमा करा सकते हैं। धान मक्का उड़द व मूंगफली जैसी फसलें बीमित हैं। प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर बीमा का लाभ मिलेगा। किसान 72 घंटे में 14447 पर सूचना दें।

    Hero Image
    पीएम फसल बीमा कराने की कल है आखिरी तारीख।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी। प्राकृतिक आपदाओं से जूझते किसानों के लिए राहत की खबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि सरकार ने बढ़ा दी है। अब ऋणी किसान 30 अगस्त तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। वहीं गैर ऋणी किसानों के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त तय थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 20,238 किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं। पिछले वर्ष खरीफ सीजन में केवल 6,495 किसानों ने बीमा कराया था। इस बार किसानों में उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है।

    उन्होंने कहा कि ऋणी किसान अपने-अपने बैंक से संपर्क कर यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि उनकी फसल का बीमा हो चुका है या नहीं। यदि अभी तक बीमा नहीं हुआ है तो तुरंत बैंक को सूचित कर बीमा कराएं।

    इस वर्ष खरीफ सीजन में धान, मक्का, उड़द और मूंगफली जैसी अधिसूचित फसलें बीमा के दायरे में हैं। योजना के तहत प्राकृतिक आपदाएं जैसे ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश, जलभराव, बादल फटना, बिजली गिरना, चक्रवात, भूस्खलन, कीट और रोग आदि से फसल को नुकसान होने पर किसानों को बीमा लाभ मिलेगा। योजना का कवरेज फसल की असफल बुवाई से लेकर कटाई के बाद खेत में सुखाई तक की अवधि तक रहता है।

    बीमा के लिए इस बार यूनिवर्सल सैम्पू इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को नामित किया गया है। किसान यदि फसल क्षति की स्थिति में क्लेम करना चाहते हैं तो उन्हें 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना देनी होगी। इसी नंबर से योजना से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं।

    जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुड़कर अपनी मेहनत की फसलों को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि बीमा योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच है, जो विपरीत परिस्थितियों में उनकी आजीविका को संभालने में मददगार सिद्ध होगी।