पहले पीटा, फिर हवा में उछाल दिया... गिरकर 7 महीने के मासूम की मौत; पिता की करतूत देख सहम जाएगा दिल
लखीमपुर खीरी के रेवाना गांव में एक दर्दनाक घटना घटी। नशे में धुत सतीश नाम के एक व्यक्ति ने अपने सात महीने के बेटे को गोद में लेकर पीटा और हवा में उछाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार में मातम छा गया है।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी। रेवाना गांव में गुरुवार शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसमें शराब के नशे में धुत पिता की करतूत से सात माह के मासूम बेटे की मौत हो गई। घटना का वीभत्स वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल गया है।
रेवाना गांव निवासी सतीश घर पर कुर्सी पर बैठा अपने सात माह के मासूम को गोद में लेकर खेल रहा था। इसी दौरान नशे की हालत में उसने बच्चे की पीठ पर जोर-जोर से प्रहार करना शुरू कर दिया। अचानक उसने मासूम को हवा में उछाल दिया, जिससे बच्चा सहित वह खुद भी जमीन पर गिर पड़ा।
गिरने से मासूम की मौत हो गई। इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो में सतीश अपने मासूम पुत्र को पैरों से पकड़कर लटकाता हुआ नजर आ रहा है। यह दृश्य अत्यंत हृदय विदारक है और हर किसी को झकझोर रहा है। मासूम की मौत के बाद परिवारजन में कोहराम मचा गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ बनेगा स्काउट गाइड का वैश्विक मंच, 23 से 30 नवंबर तक चलेगा समारोह; PM Modi करेंगे शुभारंभ
मृतक के ताऊ लालजी प्रसाद ने छोटे भाई सतीश कुमार के खिलाफ मितौली थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।