Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam 2025: पीईटी का पेपर देने आए अभ्यर्थियों से रोडवेज को मिला 25 लाख का राजस्व

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:26 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में दो दिवसीय प्रारंभिक अर्हता परीक्षा रोडवेज के लिए लाभकारी सिद्ध हुई। लखीमपुर डिपो को लगभग दस लाख और गोला डिपो को पंद्रह लाख की आय हुई। 26 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए। अधिकारियों और कर्मचारियों ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने में सहयोग किया।

    Hero Image
    पीईटी का पेपर देने आए अभ्यर्थियों से रोडवेज को मिला 25 लाख का राजस्व।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। जिले में आयोजित दो दिवसीय प्रारंभिक अर्हता परीक्षा रोडवेज के लिए लाभकारी साबित हुई। शनिवार को परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों से रोडवेज के लखीमपुर डिपो को करीब दस लाख तो वहीं गोला डिपो को करीब 15 लाख की आय हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार और रविवार को 26 केंद्रों पर पीईटी का पेपर हुआ। शनिवार को दोनो पालियों में दस हजार और इतनी ही संख्या में रविवार को भी युवक युवतियां परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों के अलावा अन्य यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने में लखीमपुर डिपो को करीब दस लाख तो वहीं गोला डिपो को करीब15 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

    रविवार को भी परीक्षा देने आए युवक युवतियों को गंतत्वय तक तक भेजने के लिए गोला के एआरएम महेश चंद्र कमल, केंद्र प्रभारी कमलेश वर्मा और लखीमपुर डिपो की एआरएम गीता सिंह, केंद्र प्रभारी शाहीन जहां, आशीष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रिजवान आदि मौजूद रहे।