Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में तीन सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, एक की मौत; क्या थी वजह? CCTV से खुलेगा राज

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:43 PM (IST)

    लखीमपुर में तीन छात्राओं ने एक साथ जहर खा लिया एक की मौत हो गई। मृतक छात्रा के नाना की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दो युवकों की भूमिका संदिग्ध लग रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है कि छात्राओं ने जहर क्यों खाया। मृतक छात्रा के नाना ने बताया कि उसकी सहेलियों ने जहर पीने का दबाव बनाया था।

    Hero Image
    एक ही क्लास में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने पिया जहर, एक की मौत

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। शहर के एक कालेज में एक साथ पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने 15 अगस्त को एक साथ जहर पी लिया, जिससे एक छात्रा की हालत बिगड़ गई। घरवाले इलाज के लिए लखनऊ लेकर गया। वहां पर उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि एक छात्रा की हालत जहां ठीक बताई जाती है तो वहीं दूसरी की गंभीर। मृतक छात्रा के नाना की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में दो युवकों की भूमिका संदिग्ध मिली है। दोस्तों संग पार्टी में शामिल होने की बाद तीनों छात्राओं ने एक साथ जहर का सेवन क्यों किया, पुलिस इसका राजफाश करने केे लिए सीसी कैमरे खंगाल रही है।

    सदर कोतवाली क्षेत्र की कनौजिया कालोनी निवासी माही वर्मा शहर के ग्रीन फील्ड एकेडमी में 11 की छात्रा थी, जो 15 अगस्त को दोस्तों के बुलाने पर पार्टी में शामिल होने घर से गई थी। मृतक छात्रा के नाना रामपाल वर्मा ने बताया कि माही साथ में पढ़ने वाली दो सहेलियों संग विलोबी भवन के निकट एक रेस्टाेरेंट में आयोजित पार्टी में शामिल हुई।

    इसमें उसका मुंह बोला भाई भी मौजूद था। पार्टी के बाद घर आने पर माही की तबियत अचानक बिगड़ गई। इस पर उसे पड़ोस के अस्पताल में दिखवाकर झाड़ फूंक कराने के लिए गांव लेकर गए, लेकिन सुधार न होने पर लखनऊ ले जाकर दिखाया। वहां पर 19 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

    नाना रामपाल वर्मा ने बताया कि इलाज के समय माही ने बताया था कि सहेलियों ने स्वयं पीकर हम पर पीने का दबाव बनाया। इसलिए हमने भी जहर पी लिया था। मगर, जहर पीने की वजह नहीं बता सकी। नाना के तहरीर देने पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एक छात्रा की हालत बेहतर होना तो दूसरी का लखनऊ में इलाज होना बताया जाता है।

    राजफाश के लिए पुलिस खंगाल रही सीसी कैमरे

    पिता की मौत के बाद कनौजिया कालोनी में मां के साथ नाना के घर रही माही ने सहेलियों के कहने पर जहर का सेवन क्यों किया, इसका राज जानने के लिए पुलिस पार्टी स्थल से लेकर उनके आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसी कैमरे खंगाल रही है।

    घरवालों के मुताबिक पार्टी के बाद तीनों सहेलिया एक माल में खरीदरी करने आटो से गई, जिसके फुटेज भी मिले हैं। इस दौरान एक स्कूटी सवार युवक काफी देर तक आटो के पास खड़ा होकर बातें करता दिखा।

    इसके बाद रास्ते में तीनो सहेलियां पैदल जाते दिख रही हैं। इस दौरान तीनो ठीक नजर आ रही हैं, लेकिन कुछ देर बाद वापस आते समय तीनों सहेलिवां घबराई लग रही हैं, जिसमें से माही काफी बेचैन दिख रही है।

    पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। पार्टी स्थल से लेकर जिस भी रास्ते से तीनों सहेलियां गुजरी हैं, वहां पर लगे सीसी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस प्रकरण का राजफाश होगा।

    हेमंत राय, शहर कोतवाल